scriptFASTag: 15 मार्च को बंद हो जाएगा Paytm Fastag, ये होगी गाइड लाइन | FASTag Paytm Fastag will be closed on March 15, this will be the guideline | Patrika News
भोपाल

FASTag: 15 मार्च को बंद हो जाएगा Paytm Fastag, ये होगी गाइड लाइन

FASTag: NHAI ने पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं को 15 मार्च 2024 से पहले अन्य बैंक फास्टैग पर स्विच करने के लिए सलाह दी है….

भोपालMar 14, 2024 / 11:08 am

Ashtha Awasthi

capture.png

FASTag

FASTag: पेटीएम (Paytm) से फास्टैग कार्ड चलाने वालों के लिए अब सिर्फ दो दिन का समय है। 15 मार्च तक पेमेंट ऑप्शन नहीं बदला तो कार्ड बंद हो जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) ने पेटीएम पेमेंट ऑप्शन स्वीकार करने की समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ाई थी। पेटीएम पेमेंट बैंक सहित सभी विकल्प को अस्वीकार कर दिया है, जबकि बहुत फास्टैग कार्ड अब पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक हैं।

 

पूर्व के फास्टैग की केवाईसी अपडेट के लिए बैंकिंग एंड्रॉयड एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। कार्ड को स्कैन करने के बाद इस पर आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर सहित वाहन नंबर दर्ज करते ही बैंक फास्टैग की केवाईसी अपडेट कर देगा। ऐसा नहीं करने पर टोल प्लाजा पर दोगुना शुल्क लगेगा।

● एक वाहन के लिए एक कार्ड ही सक्रिय रहेगा।

● कार्ड खराब होने पर ही संबंधित जारीकर्ता बैंक से स्टिकर बदलने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

● कार्ड रिचार्ज करने के लिए मोबाइल वॉलेट ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

● एक फास्टैग खाते से दूसरे फास्टैग खाते में राशि ट्रांसफर नहीं कर सकते।

● कार्ड ब्लॉक होने पर शेष राशि लैप्स हो जाएगी।

ये सर्विस नहीं होगी बंद

-15 मार्च के बाद यूजर पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) से आसानी से पैसे निकाल या डिपॉजिट कर सकते हैं।

-पेटीएम से पेमेंट करने के बाद यूजर्स को कैशबैक, रिफंड या फिर रिवॉर्ड जैसे बाकी सभी लाभ मिलते रहेंगे।

-15 मार्च के बाद भी अगर पेटीएम पेमेंट्स बैंक में राशि मौजूद है तो यूजर उस राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

-पेटीएम वॉलेट के जरिये मर्चेंट को आसानी से पेमेंट किया जा सकता है।

-पेटीएम यूजर के पास वॉलेट को बंद करने या फिर दूसरे अकाउंट में अमाउंट को ट्रांसफर करने का ऑप्शन मौजूद है।

-यूजर यूपीआई और आईएमपीएस के जरिये आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकता है।

-15 मार्च के बाद भी यूजर ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) को सब्सक्राइब करने के लिए पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। हां, इसके लिए यूजर के पेटीएम वॉलेट या फिर बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए।

Home / Bhopal / FASTag: 15 मार्च को बंद हो जाएगा Paytm Fastag, ये होगी गाइड लाइन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो