
bhopal
भोपाल@पत्रिका. बाबे अली क्रिकेट स्टेडियम पर खेली गई दूसरी सैयद शकील मोहम्मद टी-20 ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में एफसीसी ने सेंट माइकल को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराकर फाइनल जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतिक टाडा के 85 और युवराज के 55 रन की मदद से एफसीसी ने 194 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में सेंट माइकल की टीम 193 रन ही बना सकी। इसमें प्रणव ने 68, रितेश ने 62 रन बनाए।
टूर्नामेंट का पुरुस्कार वितरण बीडीसीए के उपाध्यक्ष डॉ. सुशील सिंह ठाकुर, जुनैद किदवई , साजिद नूर, सीनियर क्रिकेटर रफी उल्लाह, उमर अलीम और सेंट माइकल की ऑनर हिबा शकील मोहम्मद, सैय्यद अवान शकील, अयान शकीलने किया।
वीडियो देखें- https://dai.ly/x8j2exi
ओल्ड कैंपियन मैदान में दूधिया रोशनी में क्रिकेट का रोमांच चरम पर
पुरस्कार
बेस्ट बैटर - प्रणव रायबेस्ट बॉलर - सलमान उद्दीनबेस्ट विकेट कीपर प्रणव राय
बेस्ट फील्डर - निर्मल मेवाडाडिसिप्लेन टीम - पठान क्रिकेट अकादमी
अपकमिंग प्लेयर - आरव मसीह और मुसब जावेदस्पेशल प्राइज - अरहम अकील
मैन ऑफ द मैच - ऋतिक टाडामैन ऑफ द टूर्नामेंट - पृथ्वी सिंह तोमर
वीडियो देखें- https://dai.ly/x8j2exi
ओल्ड कैंपियन मैदान में दूधिया रोशनी में क्रिकेट का रोमांच चरम पर
Published on:
13 Mar 2023 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
