23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लोटिंग और फिक्स पार्किंग कर बाजारों में बनाएंगे वाहनों के लिए जगह, न्यू मार्केट, दस नंबर से शुरूआत

- ट्रैफिक को लेकर कलेक्टोरेट की बैठक में 17 बिंदुओं पर चर्चा, बोट क्लव पर नहीं होगी पार्किंग - शहर के डेढ़ दर्जन बड़े बाजारों में ट्रैफिक सुगम करने रिव्यू, व्यापारियों से बात करेंगे अफसर

2 min read
Google source verification
फ्लोटिंग और फिक्स पार्किंग कर बाजारों में बनाएंगे वाहनों के लिए जगह, न्यू मार्केट, दस नंबर से शुरूआत

फ्लोटिंग और फिक्स पार्किंग कर बाजारों में बनाएंगे वाहनों के लिए जगह, न्यू मार्केट, दस नंबर से शुरूआत

भोपाल. शहर के ट्रैफिक को सुगम बनाने के साथ बाजारों में बढ़ रही वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग को दुरुस्त करने बाजारों में फ्लोटिंग और फिक्स पार्किंग का विकल्प तलाशा जाएगा। इसके लिए न्यू मार्केट, दस नंबर, चौक बाजार, बिट्टन मार्केट, छह नंबर, चौक बाजार, शाहपुरा, जुमेराती व अन्य बाजारों से शुरूआत की जाएगी। शहर ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए कलेक्टोरेट में हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त फ्रेंक नाेबल ए, एडीएम हरेंद्र नारायण, एडीएम प्रकाश सिंह चौहान व अन्य अफसर थे।
नो पार्किंग जाेन बनेगा बोट क्लब एरिया
बैठक में ही बोट क्लब एरिया को नो पार्किंग जोन बनाने के लिए यहां बोर्ड लगाने पर भी आम सहमति बन गई है। कलेक्टर आशीष सिंह ने निगमायुक्त को यहां नो पार्किंग के बाेर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।

एमपी नगर में पार्किंग व्यवस्था बिगड़ी

बैठक में एमपी नगर की बिगड़ी हुई पार्किंग व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। प्रजेंटेशन के माध्यम से कलेक्टर को बताया कि यहां जोन वन और टू में ज्यादातर वाहन सड़कों पर ही पार्क रहते हैं। मल्टी लेवल पार्किंग खाली पड़ी रहती है। इसको लेकर अब पुलिस और प्रशासन के अफसर व्यापारियों से चर्चा करेंगे। हालांकि पूर्व में भी इस पर कई बार बात हो चुकी है, लेकिन दो दिन बाद स्थिति बिगड़ जाती है। यहां कोचिंग्स में आने वाले स्टूडेंस के काफी वाहन पार्क होते हैं।
लाल बसें स्टॉप की जगह कहीं भी रुक जाती हैं
बैठक में लाल बसों से भी जाम लगने की बात ट्रैफिक पुलिस के अफसरों ने बताई। लाल बस के चालक कहीं भी बसें रोक देते हैं, इससे जाम लग जाता है। कुछ बाजारों में इसके फुटेज भी दिखाए गए, कलेक्टर ने इस व्यवस्था को दुरुस्त् करने निगमायुक्त को निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा ये मुद्दे भी बैठक में उठे

- चौराहों पर ठेले बिगाड़ रहे ट्रैफिक: शहर में कई स्थानों पर अव्यवस्थित खड़े होने वाले ठेले ट्रैफिक को बिगाड़ रहे हैं। इसमें न्यू मार्केट, बिट्टन, 10 नंबर और पुराने शहर के बाजार भी शामिल हैं। इसको लेकर कलेक्टर ने इन्हें जाम वाले क्षेत्रों से हटाने निर्देश दिए हैं।
- ब्लैक स्पॉट: इसे ठीक करने के लिए बजट की जरूरत महसूस हो रही है। इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।
- जेब्रा कॉसिंग, केट आई, रोड मार्किंग की जरूरत: शहर में कई स्थानों पर जेब्रा कॉसिंग, केट आई, रोड साइट मार्किंग की जरूरत है। रात में चालक परेशान होते हैं।

- शहर में 500 नए स्टॉपर की मांग ट्रैफिक पुलिस ने की है। जिससे ब्लैक स्पॉट या अन्य डेंजर स्थानों पर इन्हें लगाया जा सके।


- 3 क्रेन की अतिरिक्त आवश्यकता: सड़्कों पर अव्यवस्थित रूप से खड़े होने वाले वाहनों को हटाने के लिए तीन नई क्रेन की आवश्यकता है। इसमें से एक चार पहिया वाहन क्रेन की जरूरत है।
- चार इमली तिराहे पेट्रोल पंप के पास सांकेतक चिन्ह मिट गए हैं।

- अल्पना, ज्योति टॉकीज, लालघाटी स्थित सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। इससे वाहन चालकों को परेशानी होती है।
- रविवार को हमीदिया रोड पर दुकानें लग जाती हैं, इससे ट्रैफिक अवरुद्ध हाेता है।

- एयरपाेर्ट रोड पर फ्लाई ओवर के पास आदित्य एवेन्यू के पास सांकेतक नहीं हैं। यहां सांकेतक लगाना जरुरी है, वर्ना किसी दिन हादसा हो सकता है।