
भोपाल. बीआरटीएस लेन में बीती रात कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। इसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो बच्चियों सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिस कार से टक्कर हुई थी वो सिवनी मालवा के विधायक एवं पूर्व मंत्री सरताज सिंह के प्रतिनिधि समरधा निवासी लाल सिंह सोलंकी की है। कार रश्मि सोलंकी के नाम दर्ज है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीहोर के ग्राम डोडी निवासी कमला पति लक्ष्मीनारायाण (६० ) मंडीदीप में किराए से रहती थीं। बुधवार को बेटे अखिलेश पोती बिट्टी (३) और नातिन तनू (४) के साथ सीहोर मंदिर दर्शन करने गई थीं। रात में मंडीदीप जाते समय बीआरटीएस कॉरीडोर में चल रहे थे। ये मिसरोद थाने से आगे बढ़े ही थे कि मंडीदीप की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी। दूसरे दिन पुलिस ने कमलाबाई का पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मिसरोद टीआई घनश्याम दांगी ने बताया जांच की जा रही है।
पूर्व मंत्री ने कहा- मेरा अधिकृत प्रतिनिधि नहीं
मामले में सरताज सिंह का कहना है कि लाल सिंह सोलंकी हमारा अधिकृत प्रतिनिधि नहीं है। कई बार कार्यकर्ता अपने आप को प्रतिनिधि बताने लगते हैं। इस घटना के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
सड़क हादसे में बीएसएनएल अधीक्षक की मौत
सूखीसेवनिया थाना क्षेत्र में बोलेरो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें विदिशा के बीएसएनएल अधीक्षक जगदीश सोनी (४६) की मौत हो गई। पत्नी भी मामूली चोट आई है। सोनी शनिवार को पत्नी को बाइक से भोपाल डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे। ये ग्राम भदभदा के टोल नाका चार से करीब १०० मीटर आगे बढ़े ही थे कि सामने से आ रही बोलेरो (एमपी 16 जीए 0818) ने कट मार दिया। इसमें जगदीश गंभीर घायल हो गए। लोग उन्हेें अस्पताल ले गए। बुधवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जगदीश का एक बेटा आयूष (20) और बेटी दीक्षा (14) है।
Published on:
30 Mar 2018 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
