
भोपाल@रूपेश मिश्रा
क्रिप्टो करेंसी के क्षेत्र में काम करने वालों से लेकर साइबर पुलिस के आला अधिकारी इंटरनेट आधारित फ्रॉड यानी ऑनलाइन ठगी के लिए सोशल मीडिया पर बिना सोचे-समझे दोस्ती और जानकारी साझा करने को घातक बता रहे हैं। क्योंकि हैकर्स तीसरी दुनिया में बैठे हैं, इसलिए उन पर लगाम लगाना पुलिस और प्रशासन के लिए आसान नहीं है। आर्थिक गड़बड़ी करने वाले क्रिप्टो स्कैमर्स का तिलिस्म तोडऩे के लिए सावधानी ही एकमात्र तरीका है। एक्सपर्ट बता रहे हैं कि निवेशक किन बातों का ध्यान रखें कि किसी भी हैकर या स्कैमर के मकडज़ाल में नहीं फंसेंगे।
मध्यप्रदेश साइबर सेल के एडीजी योगेश देशमुख से सीधी बात
सवाल- डिजिटल करेंसी का क्रेज बढऩे के साथ उससे जुड़े फ्रॉड का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है?
जवाब- डिजिटल करेंसी को लेकर लोगों का दृष्टिकोण बना है... ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर भी लोगों का भरोसा बढ़ा है। कोरोना काल के बाद से लोगों ने सोचा कि अब डिजिटल का ही जमाना आ है, और तेजी से निवेश करने लगे। इसको लेकर सरकारी रूल-रेगुलेशन कुछ ज्यादा नहीं हैं। इसी के साथ क्रिप्टो करेंसी के क्राइम की दुनिया में भी इस्तेमाल होने लगा है।
सवाल- किस प्रकार के फ्रॉड इन दिनों सबसे ज्यादा प्रचलित हैं?
जवाब- सोशल मीडिया के जरिए सबसे ज्यादा फ्रॉड हो रहे हैं। कोई महिला या पुरुष अज्ञात होते हैं लेकिन आप के दोस्त बन जाते हैं। फिर वो आपका भरोसा जीतकर निवेश करवाते हैं। कई फिशिंग वेबसाइट पर आपकी डिटेल भरवाते हैं। ऐसे पूरा खेला चलता रहता है। फिर जब आप सामने वाले से अपना रिटर्न मांगते हैं तब वह गायब हो जाता है। दरअसल, ऐसे शातिर फ्रॉड ऐसी वेबसाइट पर निवेश करवाते हैं जिनका कंट्रोल किसी तीसरी दुनिया में होता है।
सवाल- साइबर फ्रॉड से बचने के लिए क्या किया जाए?
जवाब- सबसे पहले आप जो भी काम कर रहे हैं, उससे जुड़े जोखिम के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। कोई भी निवेश करने से पहले उसके फायदे और नुकसान दोनों को अच्छे से जान और समझ लेना चाहिए। लीगल एक्सचेंज में जब भी क्रिप्टो का ट्रांसजेक्शन करें तो उसको हमेशा वेरिफाइ करके ही करें। जो एक्सचेंज रजिस्टर्ड हैं, उन्हीं से ट्रांजेक्शन करें। अगर आप सावधानी बरतते हैं, क्रिप्टो एक्सचेंज से जुड़े नियम-कायदे पता हैं तो आपके साथ फ्रॉड होने की संभावना उतनी ही कम है।
क्रिप्टो एण्ड ब्लॉकचेन कम्युनिकेशन एक्सपर्ट जसरकरन सिंह मिनोचा से समझिए प्रचलित फ्रॉड
1. फर्जी कॉल सेंटर: खुद जागरूक रहने की जरूरत है। क्रिप्टो में निवेश से पहले खुद डीवाईओआर (डू ओर ऑन रिसर्च) करें। फ्रॉड करने वाले हैकर्स दुनिया के किसी भी कोने से कॉल सेंटर से आपको रकम दोगुना से लेकर तीन गुना तक करने का झांसा देते हैं। पहली मर्तबा वो आपको पैसा दोगुना कर देंगे। बाद में वो आपसे कई गुना ज्यादा पैसा वसूल कर गायब हो जाएंगे।
2. टेलीग्राम ग्रुप: टेलीग्राम इन दिनों सबसे मुफीद अड्डा है, क्योंकि वॉट्सएप ग्रुप में सदस्य को हैवी फाइलों के आदान-प्रदान में समस्या होती है। टेलीग्राम में ग्रुप में लोगों को क्रिप्टो ट्रेडिंग के टिप्स, फेक प्लेटफॉर्म में पैसा लगवाने और एडवाइज के नाम पर मोटी फीस वसूलने का खेल चलता है।
3. हैक अटैक: क्रिप्टो पर पैसा लगाने वाले कुछ लोग अपने क्रिप्टो वॉलेट की आईडी और पासवर्ड फोन या कम्प्यूटर में सेव रखते हैं। इसकी फोटो खींच कर रखते हैं। ऐसे में फोन या कप्यूटर में मालवेयर अटैक कर गोपनीयता भंग कर देता है। सारी जानकारी हैकर्स के पास चली जाती है। हैक अटैक में हैकर्स इरादतन क्रिप्टो वॉलेट में सेंध नहीं लगाता है। कम्प्यूटर या फोन का एक्सेस मिलने के बाद वो इस फ्रॉड को अंजाम देता है।
4. हनीट्रैप और सेक्सटॉर्शन का मायाजाल:
देश में हनीट्रैप और सेक्सटॉर्शन का मायाजाल तेजी से फैल रहा है। देशी और विदेशी लड़कियां विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पहले दोस्ती करती हैं फिर भरोसा जीतकर दोगुने रिटर्न का लालच देकर बड़ी राशि का इन्वेस्टमेंट करवा क्रिप्टो करेंसी में सारा पैसा पलभर में गायब कर देती हैं।
पिछले 5 सालों से क्रिप्टो में ट्रेडिंग कर रहे गौरव तिवारी से समझिए कैसे इससे जुड़े फ्रॉड से बचें
1. पेपर ट्रेडिंग से करें शुरूआत:
क्रिप्टो में ट्रेडिंग करने से पहले नए निवशकों को पेपर ट्रेडिंग करना चाहिए। इस तरह आभासी परिवेश में शेयर बाजार में ट्रेडिंग की जाती है। यदि पेपर ट्रेडिंग में मुनाफा कमा रहे हैं तो ही अपने पैसे निवेश करिए।
2. उधार या लोन लेकर न करें निवेश:
क्रिप्टो करेंसी में ज्यादा मुनाफा कमाने की सनक में उधार या लोन लेकर कभी निवेश नहीं करना चाहिए। वही पैसा निवेश करें जिसकी आपको जरूरत न हो। जो टोटल कमाई में से 10 से 20 प्रतिशत बचते हों, आप उसी पैसे को निवेश करें।
3. भ्रामक विज्ञापनों से सावधान:
आपके फोन में कई ऐसे विज्ञापन दिनभर आते होंगे जो आपके पैसे दोगुना करने का लालच देते हैं। टेलीग्राम में सैकड़ों ऐसे ग्रुप संचालित हो रहे हैं, जो आप से लालच देकर या लुभावने ऑफर देकर आईडी और पासवर्ड मांगते हैं। उनको कभी साझा न करें।
4. सोशल मीडिया में किसी से न बनाएं फाइनेंसियल रिश्ते:
सोशल मीडिया फ्रॉड का बड़ा जरिया है। इसलिए सोशल मीडिया में किसी महिला या पुरुष से फाइनेंसियल रिश्ते न बनाएं। ये सब जाल में फांसने के लिए हमदर्दी बटोरकर या लालच देकर आपको फांसते हैं।
5. सही कटेंट का करें चुनाव:
क्रिप्टो करेंसी में निवेश से पहले इसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलू दोनों की जानकारी जुटाएं। इसको लेकर इंटरनेट से सही और सार्थक कंटेंट ढूंढ। गलत जानकारी देने वाले वीडियो और कंटेंट आपको भ्रमित कर सकते हैं।
Published on:
27 Sept 2022 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
