19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगवार : तमंचे से किए छह फायर, गोली लगने से एक बदमाश जख्मी

आधी रात गुंडों के दो गुटों में गैंगवार

2 min read
Google source verification
gangwar

भोपाल। तलैया इलाके के हाथी खाना गली में बुधवार रात करीब ढाई बजे बदमाश जुबेर मौलाना गैंग से जुड़े गुर्गों और पप्पू चटका उर्फ हसीन गैंग के बीच हुए गैंगवार में चली गोली से गुंडा फरहान जख्मी हो गया। फरहान के पैर में दो गोलियां लगी हैं। फरहान, जुबेर मौलाना गैंग का गुर्गा है। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

विवाद की वजह गुंडों के बीच वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है। पुलिस ने तमंचे से फायर करने वाले बदमाश पप्पू चटका उर्फ हसीन, फारुख स्टेशन, शाहरुख समेत एक अन्य बदमाश पर मामला दर्ज किया है। बदमाशों ने करीब छह फायर किए। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग दहशत में हैं।

आमिर के घर के बाहर खड़ा था फरहान

तलैया टीआई मनीष राज भदौरिया ने बताया कि रात करीब ढाई बजे फरहान हाथी खाना इलाके के कब्रिस्तान वाली गली में रहने वाले दोस्त आमिर के घर गया था। उसके साथ गुंडा तंजील भी था। तीनों आमिर के घर के बाहर आपस में बात कर रहे थे, इसी बीच पप्पू चटका तीन अन्य साथियों के साथ पहुंचा। पप्पू भी आमिर का दोस्त है। इस दौरान वर्चस्व की लड़ाई को लेकर पप्पू चटका का तंजील से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पप्पू और उसके दोस्त फारुख स्टेशन ने तमंचे से फायर करना शुरू कर दिया। तंजील बचकर भाग निकला, तभी चटका ने फरहान की तरफ फायर कर दिए और गोली फरहान के पैर में जा लगी।ठ्ठतलैया पुलिस ने हाल ही में फरहान को जिला बदर करने का आवेदन प्रस्तुत किया था।

बेखौफ बदमाश: आए दिन गोलियों की गूंज

पुलिस के सुरक्षा दावों को बदमाश खुली चुनौती दे रहे हैं। आए दिन गोली कांड सामने आ रही हैं। बदमाश खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस को नहीं मिल रहे। वारदात के बाद भी पुलिस बदमाशों को पकडऩे में नाकाम रही है। बदमाश वारदात के बाद घेराबंदी के बीच शहर से भागने में कामयाब हो जाते हैं। रात्रि गश्त तो महज खानापूर्ति बन चुकी है।

पुलिस पर हमला, राजभवन के पास चला चुके गोली

दोनों गैंग में शामिल सभी बदमाशों का अपराधिक रिकार्ड है। पप्पू चटका जहांगीराबाद का निगरानी बदमाश है। उस पर 13 संगीन अपराध दर्ज हैं। जहांगीराबाद थाने के सिपाही जग्गा पर हमला करने के बाद चर्चा में आया। वह खुद को बदमाश बड़ा सानू, फिरोज का साथी बताता है। वहीं, घायल फरहान तलैया थाने की गुंडा सूची में है।

12 दिसंबर 2015 को राजभवन के पास दो लोगों पर गोली चलाने के बाद चर्चा में आया। फरहान जिम ट्रेनर भी है। वहीं, तंजील टीटी नगर इलाके का बदमाश है। फारुख स्टेशन, शहरुख का भी अपराधिक रिकार्ड है। हाल ही में पप्पू चटका और जुबेर मौलाना के बीच विवाद होने के बाद दोनों गुटों में विवाद शुरू हुआ था।