24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold rate today: घर पुराना सोना रखा है तो हो सकते हैं मालामाल, ऑल टाइम हाई पर पहुंचे रेट

Gold rate today : सोने-चांदी की चमक ने बढ़ाया निवेशकों का रुझान, 10 साल में चांदी ने 80 व सोने ने 130 फीसदी रिटर्न दिया

2 min read
Google source verification
gold rate today

gold rate today

Gold rate today : सोना के भाव भले ही रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए है लेकिन बढ़ते भाव (Gold rate today) से निवेशक मालामाल हो गए है। या यूं कहें कि जिन लोगों के पास पुराना सोना (Gold Silver Price Today) रखा है वे उसे बेचकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। बीते दस साल में सोने (1 gram gold rate today) ने जहां 130 फीसदी का रिटर्न दिया तो चांदी ने 80 फीसदी का रिटर्न दिया।

बाजार एक्सपर्ट की माने तो बैंक एफडी से ज्यादा मुनाफा सोना-चांदी ने दिया है। एक दिन पहले सोने के भाव बढ़कर 66,400 रुपए पहुंच गए थे। बुधवार को भी 100 रुपए की तेजी के साथ भाव 66,500 रुपए पर बंद हुए। सोने के साथ चांदी के भाव भी बढ़े है। चांदी 73,800 रुपए प्रति किलो के भाव पर बंद हुई। अप्रेल-मई तक कारोबारी धारणा 75,000 रुपए की रखी जा रही है।

रेकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे सोने के भाव

गुरुवार (07 मार्च) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 60,000 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 67,100 रुपए चल रहा है. जबकि, इसके पहले 24 कैरेट सोने का भाव 65,800 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 58,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला रहा था।

हालांकि, शिवरात्रि के ठीक एक दिन पहले सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. 22 और 24 कैरेट के अलावा आज 18 कैरेट सोने का भाव भी 50,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 51,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।

सोने का भाव (प्रति दस ग्राम)

वर्ष- भाव

2014- 28,006 रुपए

2015 -26,343 रुपए

2016- 28,623 रुपए

2017 -29,667 रुपए

2018- 31,438 रुपए

2019 -35,220 रुपए

2020- 48,651 रुपए

2021- 48,720 रुपए

2022- 52,670 रुपए

2023- 65,330 रुपए

2024- 66,500 रुपए

चांदी के भाव (रुपए प्रति किलो)

वर्ष- रुपए

2014- 43,000 रुपए

2015- 33,000 रुपए

2016 -33,000 रुपए

2017 -35,000 रुपए

2018 -34,500 रुपए

2019 -37,000 रुपए

2020- 49,000 रुपए

2021- 59,000 रुपए

2022- 55,000 रुपए

2023- 63,000 रुपए

2024 -73,800 रुपए

इसलिए आया उछाल

मार्च माह में शादियों के मुहूर्त है। शादियों में सोना-चांदी के जेवरात ज्यादा खरीदे जाते हैं। बाजार एक्सपर्ट नवनीत अग्रवाल के अनुसार बढ़े दामों के बावजूद भी इनमें इन्वेस्टमेंट फलदायी होगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में तो सोना-चांदी के दामों में बढ़त का मुख्य कारण अमरीकी फेडरल रिजर्व का जून में ब्याज दरों की कटौती है।