script12वीं क्लास के हजारों स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, लैपटॉप के लिए सरकार देगी रूपए, जाने बड़ा अपडेट | Good news for 12th class students mpgovernment will give laptop money soon know big update | Patrika News
भोपाल

12वीं क्लास के हजारों स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, लैपटॉप के लिए सरकार देगी रूपए, जाने बड़ा अपडेट

Good news for 12th class students : 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरीः सरकारी स्कूलों के 90 हजार स्टूडेंट्स को जुलाई तक लैपटाप की राशि मिलने की उम्मीद, शिक्षा विभाग ने मेधावी छात्रों की मांगी जानकारी

भोपालMay 19, 2024 / 12:59 pm

Faiz

Good news for 12th class students
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( Madhya Pradesh Board of Secondary Education ) यानी एमपी बोर्ड ( MP Board ) के 12वीं कक्षा के छात्रों ( 12th Class Students ) के लिए खुशखबरी ( Good News ) सामने आई है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों पढ़ने वाले 90 हजार छात्रों को जुलाई तक पढ़ाई के लिए लैपटॉप की राशि मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से मेधावी छात्रों से जुड़ी जानकारी मांगी है।
बताया जा रहा है कि इस साल 90 हजार 400 मेधावी छात्रों को लैपटाप की राशि वितरित की जाएगी। इसके अलावा 7 हजार से अदिक छात्रों को सरकार की तरफ से स्कूटी भी वितरित की जाएगी। बता दें कि, 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले प्रदेश के सभी स्कूलों के छात्रों को स्कूटी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : खुदाई में निकला सफेद रंग का पत्थर, आकृति कमल के फूल जैसी, हिंदू पक्ष ने किया बड़ा दावा

पिछले साल बांटी जा चुकी 78 हजार छात्रों को राशि

आपको बता दें कि, पिछले शेक्षणिक सत्र में भी प्रदेश के 78 हजार 641 छात्रों को लैपटाप खरीदने के लिए सरकार की तरफ से राशि बांटी गई थी। साल 2009 – 10 में जब ये योजना शुरू हुई थी। योजना की शुरुआत में 85 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को लैपटाप दिया गया था। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत एमपी बोर्ड से 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को अब ये राशि प्रदान की जाएगी।

Hindi News/ Bhopal / 12वीं क्लास के हजारों स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, लैपटॉप के लिए सरकार देगी रूपए, जाने बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो