22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 लाख में गोद ले सकेंगे गाय, 1100 रुपए में खिला सकेंगे 15 दिन तक चारा

सरकार ने तैयार किया घर बैठे गौसेवा का फॉर्मूला, तीन लाख में गोद ले सकेंगे गाय, 1100 रुपए में खिला सकेंगे 15 दिन तक चारा  

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Arun Tiwari

Sep 06, 2019

never_kill_cow.jpg

,,

भोपाल : प्रदेश में एक हजार गौशालाएं बना रही सरकार अब कर्म के साथ धर्म को भी जोडऩे लगी है। सरकार ऐसी सुविधा मुहैया कराने जा रही है ताकि लोग घर बैठे गौसेवा कर सकें। लोग तीन लाख रुपए में गाय को जिंदगी भर के लिए गोद ले सकेंगे। गोद लेने वाले की तरफ से ही गाय के खान-पान और रहन-सहन की व्यवस्था की जाएगी। गाय के साथ गोद लेने वाले की तस्वीर भी सरकार की वेबसाइट पर रहेगी।

सरकार एक एप तैयार कर ही है जिसके जरिए लोग घर बैठे ऑनलाइन दान कर गाय को चारा खिला सकते हैं, उनके लिए शेड बना सकते हैँ या गौशाला से जुड़े अन्य काम में सहयोग कर सकते हैं। लोग अपनी रुचि के हिसाब से जिले और गौशाला का चयन कर उसमें आर्थिक रुप से सहयोग कर सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए गए हैं। सरकार ने हर पंचायत में गौशाला खोलने का वचन दिया है, जिसके तहत पहले चरण में एक हजार गौशालाएं बनाई जा रही हैं। अधिकांश गौशाालाओं का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और अगले कुछ महीनों में इसे पूरा करने का दावा किया जा रहा है।

कर्म के साथ धर्म का दर्शन :

इस पूरे कान्सेप्ट के पीछे सरकार की सोच है कि आज के दौर में लोग बहुत व्यस्त हो गए हैं, उनके पास पैसा तो है लेकिन समय नहीं है। वे गौ सेवा करना चाहते हैं लेकिन गौशाला तक नहीं जा पाते। इसलिए ये व्यवस्था की जा रही है कि लोग घर बैठे गौसेवा कर सकेंगे। लोग जन्मदिन या शादी की सालगिरह या फिर ज्योतिष के हिसाब से गाय को चारा खिलाने की इच्छा रखते हैं लेकिन वे कर नहीं पाते, ऐसे में वे गौशाला की एप पर जाकर अपनी रुचि के हिसाब से निश्चित दिन तक चारा खिलाने का शुल्क जमा कर सकते हैं। शुल्क के हिसाब से उतने दिन तक दानदाता के नाम पर गाय को चारा खिलाया जाएगा। इससे लोगों को गौसेवा का पुण्य मिलेगा और गायों के लिए अतिरिक्त राशि का इंतजाम भी हो जाएगा। विभाग गौशाला के लिए अलग से वेवसाइट और मोबाइल एप तैयार कर रहा है जिसमें सरकार, गौ संवर्धन बोर्ड और सभी गौशालाएं शामिल रहेंगी।

ये है गाय को चारा खिलाने का शुल्क :


एक गाय को 15 दिन चारा खिलाने के लिए 1100 रुपए खर्च करने होंगे। यदि एक गाय को एक महीने तक चारा खिलाना है तो 2100 रुपए का दान देना होगा। इसी तरह तीन माह तक चारा खिलाने के लिए 5000 रुपए, छह माह के लिए 11 हजार, नौ माह के लिए 15 हजार और एक साल तक के लिए 21 हजार रुपए का शुल्क तय किया गया है।

इस हिसाब से लोग कितनी भी गायों को चारा खिला सकते हैं। वहीं तीन लाख रुपए जमा कर जीवन भर आप गाय की सेवा का पुण्यलाभ कमा सकते हैं। ये दान पारदर्शी तरीके से लिया जाएगा और इसका पूरा हिसाब दानदाता को भी दिया जाएगा। चारा खिलाने के अलावा आप निर्धारित शुल्क जमा कर गायों के लिए शेड बनवा सकते हैं,पानी की व्यवस्था कर सकते हैं या गौशाला से जुड़े अन्य कार्य भी कर सकते हैं।