30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM शिवराज की बड़ी घोषणा : डिफाल्टर किसानों का कर्ज का ब्याज भरेगी सरकार

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बड़ी घोषणा की है। जिससे प्रदेश के किसानों को कर्ज के ब्याज से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार में कर्ज माफी नहीं होने से किसान डिफाल्टर हो गए। इसलिए डिफाल्टर किसानों के कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
shivraj singh

shivraj2.jpg

भोपाल. विधानसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बड़ी घोषणा की है। जिससे प्रदेश के किसानों को कर्ज के ब्याज से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार में कर्ज माफी नहीं होने से किसान डिफाल्टर हो गए। इसलिए डिफाल्टर किसानों के कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणा
जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है जो 25 मार्च तक चलेगा, इस सत्र में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है। जिससे किसानों को सीधे फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब डिफाल्टर किसानों के कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी। उनकी इस घोषणा से प्रदेश के डिफाल्टर हुए किसानों को ब्याज से राहत मिल सकेगी।

222 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण

सीएम शिवराजसिंह चौहान द्वारा आज करीब 222 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है, जिसके तहत 11 करोड़ 10 लाख रुपए की सिरमौर जल आवर्धन योजना है। 8 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत की बैकुण्ठपुर नगर परिषद की जल आवर्धन योजना भी है।

सीएम लाड़ली लक्ष्मी योजना, किसान सम्मान निधि

इसी के साथ मुख्यमंत्री आवास मिशन शहरी और स्व-सहायता समूह के सदस्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं सीएम लाड़ली लक्ष्मी योजना, किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले हितग्राहियों, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, अंकुर अभियान और एक जिला-एक उत्पाद योजना के हितग्राहियों से सीधे बात भी करेंगे. और उनकी गतिविधियों की जानकारी लेंगे।

यह भी पढ़ें : चलती ट्रेन से गायब हुए 55 लाख रुपए कीमती सोने के सिक्के

इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा, जो समय पर कर्ज नहीं भर पाए थे और डिफाल्टर हो गए थे, चूंकि उस कर्ज पर ब्याज लगता जा रहा है, इस कारण सरकार ने इस ब्याज की राशि को भरने की घोषणा की है।

Story Loader