17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमीदिया अस्पताल की आई ओटी में मिला संक्रमण, एक सप्ताह के लिए बंद

जेपी अस्पताल की ओटी भी संक्रमण के चलते हैं बंद

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Dec 04, 2019

H1N1 VIRUS

अलर्ट सूकर और चमगादड़ से रहे दूर, इस वायरस ने फिर दी दस्तक,H1N1 VIRUS: देशभर में बढ़ रहा खतरनाक वायरस, अब तक 20 की मौत, 145 पॉजीटिव,H1N1 VIRUS: देशभर में बढ़ रहा खतरनाक वायरस, अब तक 20 की मौत, 145 पॉजीटिव,H1N1 VIRUS: देशभर में बढ़ रहा खतरनाक वायरस, अब तक 20 की मौत, 145 पॉजीटिव

भोपाल/ राजधानी के हमीदिया अस्पताल के आई ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में फंगल इंफेक्शन मिला है। ऑपरेशन के दौरान इस संक्रमण की मौजूदगी मरीजों के लिए जानलेवा हो सकती है, लिहाजा अस्पताल प्रबंधन ने एतिहातन ओटी बंद कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक रुटीन जांच के दौरान फंगल संक्रमण पाया गया था। रिपोर्ट आने के फ ौरन बाद ओटी को सील कर, संक्रमणमुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है। इस वजह से ओटी को तीन दिन के लिए बंद करना पड़ेगा।

रिपोर्ट के बाद ओटी को स्टरलाईड करवाकर दोबारा सैंपल की जांच की जाएगी। जानकारी के मुताबिक ओटी में ऑर्गेनिज्म (ऐसे सूक्ष्म जीव जिनसे ओटी में संक्रमण का खतरा रहता है) पाया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमण ओटी के उपकरणों में नहीं हैं। बैक्टीरिया माइक्रोस्कोप और स्ट्रेचर पर पाया गया है, जिन्हें स्टरलाइज करना आसान है।

मालूम हो कि एक सप्ताह पहले जेपी अस्पताल की आईओटी में भी बैक्टीरियल संक्रमण मिला था। इसके चलतेओटी को 15 दिन के लिए बंद किया गया था। हमीदिया अस्पताल में विभाग में अन्य ओटी होने से ऑपरेशन में दिक्कत नहीं होगी। लेकिन जेपी अस्पताल का ओटी बंद होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पडा।

ओटी को ऐसे किया जाता है संक्रमणमुक्त

ओटी को संक्रमणमुक्त करने की प्रक्रिया को फ्यूमिगेशन कहा जाता है। हाइड्रोजन पराक्साइड और सिल्वर नाइट्रेट से ओटी को संक्रमण मुक्त किया जाता है। यह दो घंटे की प्रक्रिया होती है। इसके बाद फि र ओटी के कल्चर के नमूने जांच के लिए भेजे जाते हैं। रिपोर्ट निगेटिव होने पर ऑपरेशन शुरू हो जाते हैं।