30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां दूल्हा और दुल्हन का लगता है मेला, पान खिलाने के बाद हो जाती है शादी

पान खिलाना शादी की पहली रस्म मानी जाती है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Nov 03, 2019

यहां दूल्हा और दुल्हन का लगता है मेला, पान खिलाने के बाद हो जाती है शादी

यहां दूल्हा और दुल्हन का लगता है मेला, पान खिलाने के बाद हो जाती है शादी

भोपाल. आपने ये लाइन कई बार सुनी होगी। अजब मध्यप्रदेश की गजब कहानी। मध्यप्रदेश में कई तरह के रीति-रिवाज हैं। हम आपको एक ऐसे रीत-रिवाज के बारे में बता रहे हैं जहां पान खिलाने शादी हो जाती है। दरअसल, मध्यप्रदेश के हरदा जिले में दीपावली के बाद पड़ने वाले पहले रविवार को ठोठिया बाजार चलता है। इस बाजार में अगर कोई युवत किसी युवती को पान देता है और लड़की उस पान को खा लेती है तो बाद में दोनों की शादी कर दी जाती है। अच्छी बात ये है कि यह रिश्ता लड़ी और लड़के दोनों के परिवार को स्वीकार्य होता है।

जिले के खिरकिया जनपद पंचायत के आदिवासी अंचल मोरगढ़ी में हर साल दीपावली के बाद ठोठिया बाजार लगता है। कहा जाता है कि ये परंपरा वर्षों से चली आ रही है और मौजूदा पीढ़ी भी इसी परंपरा का निर्वाहन करती है। परंपरा के अनुसार, इस बाजार में आदिवासी समुदाय के लड़के और लड़कियां अपने पसंदीदा साथी से प्रेम का इजहार करते हैं और फिर एक दूसरे को पान खिलाते हैं। पाने खाने के साथ ही ये जोड़ा एक दूसरे का हो जाता है। ऐसी मान्यता है कि पान खिलाना शादी की पहली रस्म है और पाने खिलाने के बाद ही दोनों की शादी विधि-विधान से कर दी जाती है।

इस गांव के गांव के बुजुर्गों को भी यह नहीं मालूम है कि आखिर यह परंपरा कब शुरू हुई थी। लेकिन आज भी इस परंपरा का निर्वह ये समाज कर रहा है। यहां परंपरा निभाने के लिए कोरकू और गौंड जनजाति के युवक-युवती आते हैं। बाजार में युवक पारंपरिक वेशभूषा धोती-कुर्ता तो युवतियां लहंगा व चुनरी डालकर आती हैं। यह बाजार बीच गांव में लगता है। इस दौरान आदिवासी नृत्य भी होता है और आदिवासी वाद्ययंत्र भी बजाए जाते हैं। यह बाजार दोपहर 12 बजे से शुरू होता है और रात में करीब 8 बजे तक चलता है। इसमें युवक-युवती एक-दूसरे को पसंद करते हैं और फिर उनके बीच शादी मान ली जाती है। बताया जाता है कि हर साल करीब आधा दर्जन युवक-युवतियां इस बाजार में शादी करते हैं।

Story Loader