1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Helicopter Seva: महाकाल-ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा, जानिए कितना रहेगा किराया

Helicopter Seva: 16 जून से उज्जैन के महाकाल मंदिर और खंडवा के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत...

less than 1 minute read
Google source verification
Helicopter service for Mahakal-Omkareshwar Jyotirlinga darshan

Helicopter Seva: दुनियाभर के श्रद्धालुओं की आस्था के केन्द्र उज्जैन के बाबा महाकाल और खंडवा के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए अब हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है। पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का रविवार 16 जून को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में शुभारंभ करेंगे। शुरूआती दौर में ये हेलीकॉप्टर सेवा इंदौर, उज्जैन और खंडवा के लिए ही है जिसे भविष्य में और बढ़ाया जा सकता है।

जानिए कितना होगा हेलिकॉप्टर सेवा का किराया

16 जून से शुरू होने वाली उज्जैन के महाकाल मंदिर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा के किराए की बात करें तो इंदौर से ओंकारेश्वर किराया 5200 रुपए और ओंकारेश्वर से उज्जैन का 6500 रुपए होगा। यानी 11700 रुपए खर्च कर ओंकारेश्वर व उज्जैन दोनों जगह हेलिकॉप्टर सेवा से पहुंचा जा सकेगा। इंदौर से सीधे उज्जैन भी जा सकते हैं। इसके लिए 4500 रुपए किराया तय किया गया है

ऐसे होगी हेलिकॉप्टर सेवा की बुकिंग

उज्जैन महाकाल और खंडवा के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए हेलिकॉप्टर सेवा के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने नई दिल्ली के सर्व एविएशन कंपनी से अनुबंध किया है। कंपनी ने 8-8 सीटर के 2 हेलिकॉप्टर लगाए हैं। 8 जुलाई से 16 सीटर हेलिकॉप्टर भी उपलब्ध होगा। वहीं अगर हेलिकॉप्टर सेवा की बुकिंग की बात करें तो बुकिंग मप्र पर्यटन निगम, सर्व एविएशन और IRCTC के ऑनलाइन पोर्टल से की जा सकेगी।