scriptसीएम डॉ. मोहन यादव ने अफसर का ट्रांसफर किया, क्यों भड़क उठे हैदराबाद में बैठे असदुद्दीन औवेसी | Hyderabad MP Asaduddin Owaisi Tweet Vidisha Collector Buddhesh Kumar Vaidya CM Dr Mohan Yadav | Patrika News
भोपाल

सीएम डॉ. मोहन यादव ने अफसर का ट्रांसफर किया, क्यों भड़क उठे हैदराबाद में बैठे असदुद्दीन औवेसी

Hyderabad MP Asaduddin Owaisi Tweet औवेसी ने ट्वीट कर आपत्ति जताई है।

भोपालAug 13, 2024 / 08:56 pm

deepak deewan

Hyderabad MP Asaduddin Owaisi Tweet Vidisha Collector Buddhesh Kumar Vaidya CM Dr Mohan Yadav

Hyderabad MP Asaduddin Owaisi Tweet Vidisha Collector Buddhesh Kumar Vaidya CM Dr Mohan Yadav

Hyderabad MP Asaduddin Owaisi Tweet Vidisha Collector Buddhesh Kumar Vaidya CM Dr Mohan Yadav मध्यप्रदेश में शनिवार को देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। राज्य सरकार ने जिलों में पदस्थ 47 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर इधर से उधर कर दिया। इनमें विदिशा के कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य भी शामिल थे जिन्हें महज 5 माह में ही जिले से हटा दिया गया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस फैसले से हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवेसी भड़क उठे हैं। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट करते हुए नाराजगी जाहिर की।
दरअसल विदिशा के कलेक्टर के रूप में बुद्धेश कुमार वैद्य ने बीजा मंडल मंदिर में वार्षिक अनुष्ठान की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। कलेक्टर के इस निर्णय से हिंदू श्रद्धालु नाराज हो उठे और हिंदू संगठनों ने खासा आक्रोश जताया। इस विवाद के बाद सीएम ने कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य को विदिशा से हटा दिया।
यह भी पढ़ें : एमपी में उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात, बिजली बिल में मिली 311 करोड़ की छूट

अब एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवेसी ने मध्यप्रदेश सरकार के इस फैसले पर ऐतराज जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि संघ समर्थकों के दबाव में विदिशा कलेक्टर को हटाया गया है।
यह भी पढ़ें : कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल को क्यों नहीं मिले बड़े जिले, ट्वीट ने मचाई हलचल

ये है मामला
विदिशा के बीजा मंडल मंदिर में कई सालों से नाग पंचमी पर हिंदू अनुष्ठान करते आए हैं। हालांकि यह वार्षिक पूजा हर साल मंदिर के बाहर होती रही लेकिन इस बार मंदिर के अंदर पूजा करने की अनुमति मांगी गई। इस पर विदिशा कलेक्टर ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का एक पत्र का हवाला देते हुए मंदिर के अंदर पूजा की अनुमति देने से इंकार कर दिया। एएसआई के पत्र में बीजा मंडल मंदिर को मस्जिद बताया गया है। जिला कलेक्टर के इस कदम से हिंदू संगठन आक्रोशित हो उठे थे। इसके बाद अन्य आईएएस के साथ सीएम ने विदिशा के कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य को भी हटा दिया जिसपर औवेसी ने ट्वीट कर आपत्ति जताई है।
यह भी पढ़ें : Breaking – एमपी में बड़ा रेल हादसा, बेपटरी हुई रानी कमलापति सहरसा स्पेशल ट्रेन
औवेसी का ट्वीट
In Madhya Pradesh, Sangh outfits demanded that they should be allowed to pray in a mosque. The District Collector noted that the structure was a mosque in ASI gazette & refused permission. The collector was transferred because he followed the law. This is the danger of the Wakf Amendment Bill. The govt wants to give expansive powers to the collector, if someone says that a masjid is not a masjid; the collector must follow the mob’s demands or s/he’ll be transferred. No amount of evidence will be sufficient.
औवेसी के ट्वीट का हिंदी अनुवाद
मध्यप्रदेश में, संघ संगठनों ने मांग की कि उन्हें मस्जिद में प्रार्थना करने की अनुमति दी जानी चाहिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि एएसआई राजपत्र में यह संरचना एक मस्जिद थी और अनुमति देने से इनकार कर दिया। कलेक्टर का तबादला इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने कानून का पालन किया। ये है वक्फ संशोधन बिल का खतरा। सरकार कलेक्टर को व्यापक अधिकार देना चाहती है। अगर कोई कहता है कि मस्जिद, मस्जिद नहीं है तो कलेक्टर को भीड़ की मांगों का पालन करना होगा या उसे स्थानांतरित कर दिया जाएगा। सबूत की कोई भी मात्रा पर्याप्त नहीं होगी।

Hindi News/ Bhopal / सीएम डॉ. मोहन यादव ने अफसर का ट्रांसफर किया, क्यों भड़क उठे हैदराबाद में बैठे असदुद्दीन औवेसी

ट्रेंडिंग वीडियो