इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जीवन में अर्थ का अभाव और प्रभाव नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद करके अर्थ का प्रभाव समाप्त कर दिया है।
देश पर गर्व करना, खुद पर गर्व करना है
नीति आयोग के सदस्य डॉ. विवेक देबोराय ने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत की जनता मोक्ष पर विश्वास करती है। यदि मुझे भारत पर गर्व नहीं है तो इसका अर्थ है कि मुझे स्वयं पर भी गर्व नहीं है। ग्लोबलाईजेशन के नाम पर हमारी हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति पर खतरा मंडरा रहा है। हम अपनी संस्कृति और परंपरा को भी नहीं जानते। हमारे पैंतीस हजार शास्त्रों में से उन्नीस हजार का अनुवाद भी नहीं हुआ है।
भारत से रास्ता पूछ रही दुनिया : गांगुली
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शोध संस्थान के निदेशक अर्निबान गांगुली ने कहा कि भारत की ताकत सभ्यतामूलक ज्ञान है। दुनिया पर भी संकट आता है तो वह भारत से रास्ता पूछती है। भारत के शाश्वत ज्ञान की तरफ लौटती है। उन्होंने काले धन को लेकर सरकार के फैसले को साहसिक कदम बताते हुए कहा कि इसके दूरगामी परिणाम मिलेंगे।