8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर पैरामीटर पर खरा उतरा भोपाल का IIFM, जावेड़कर का tweet

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट (आईआईएफएम) को देश के टॉप 25 मैनेजमेंट संस्थानों में 8वीं रैंक पर रखा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nitesh Tripathi

Apr 05, 2016

  iifm bhopal,8th ranking,iifm bhopal ranking,Indi

iifm bhopal,8th ranking,iifm bhopal ranking,Indian Institute of Forest Management,iit indore,bhopal,madhyapradesh,iifm bhopal placements,iifm bhopal mba

भोपाल। देशभर के सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में मध्यप्रदेश के भोपाल से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट को 8वां स्थान मिलने पर केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने ट्वीट कर आईआईएफएम के डायरेक्टर और पूरी टीम को बधाई दी है। जावेडकर ने ट्वीट कर कहा कि आईआईएफएम भोपाल हर पैरामीटर पर खरा उतरा है और मुझे ख़ुशी है कि उसने टॉप 25 में 8 वीं पोजीशन पर जगह बनाई है।


एचआरडी मंत्रालय ने जारी की लिस्ट
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट (आईआईएफएम) को देश के टॉप 25 मैनेजमेंट संस्थानों में 8वीं रैंक पर रखा है। जबकि आईआईएम इंदौर को 10वां स्थान मिला। वहीं आईआईआईटी ग्वालियर को 22वां स्थान मिला। इंजीनियरिंग कैटेगरी में आईआईटी इंदौर को 16वां स्थान मिला। इस उपलब्धि के बाद आईआईएफएम में सोमवार को खुशी का माहौल रहा।