scriptयात्रीगण ध्यान दें 10 मार्च तक ये ट्रेनें रद्द, सफर पर निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट | Indian railway cancelled 6 trains passing through bhopal till 10 march | Patrika News
भोपाल

यात्रीगण ध्यान दें 10 मार्च तक ये ट्रेनें रद्द, सफर पर निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

MP Cancelled Train List:रेलवे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। वहीं, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर डिवीजन के शहडोल स्टेशन पर तीसरी लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा। जिसके कारण रेलवे ने कई ट्रेनों क़ो रद्द करने का निर्णय लिया है।

भोपालFeb 27, 2024 / 01:31 pm

Puja Roy

msg5221712858-4066.jpg
पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक नर्मदा एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 10 और 12 मार्च तक रद्द रहेंगी। वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के शहडोल रेलवे स्टेशन पर प्री-एनआई और एनआई के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा। इस काम के चलते रेलवे की कुछ यात्री ट्रेनें बंद रहेंगी।
इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद

भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन नं. 18235 भोपाल से 26 फरवरी से 10 मार्च तक निरस्त रहेगी।
-इसके अतिरिक्त ट्रेन सं.18234 बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 27 फरवरी से 10 मार्च तक बंद रहेगी।
-28 फरवरी से 11 मार्च तक इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-ट्रेन नं.18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 28 फरवरी से 12 मार्च तक बंद रहेगी।
अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस भी रद्द
3 और 10 मार्च को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 4 और 11 मार्च को अजमेर से रवाना होने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।
फिर शुरू होगा परिचालन
रेलवे के इस फैसले का असर छह यात्री ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा। इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे से प्रारंभ एवं गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द और मार्ग डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है।

Hindi News/ Bhopal / यात्रीगण ध्यान दें 10 मार्च तक ये ट्रेनें रद्द, सफर पर निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो