
पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक नर्मदा एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। 10 और 12 मार्च तक रद्द रहेंगी। वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के शहडोल रेलवे स्टेशन पर प्री-एनआई और एनआई के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा। इस काम के चलते रेलवे की कुछ यात्री ट्रेनें बंद रहेंगी।
इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद
-भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन नं. 18235 भोपाल से 26 फरवरी से 10 मार्च तक निरस्त रहेगी।
-इसके अतिरिक्त ट्रेन सं.18234 बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 27 फरवरी से 10 मार्च तक बंद रहेगी।
-28 फरवरी से 11 मार्च तक इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-ट्रेन नं.18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 28 फरवरी से 12 मार्च तक बंद रहेगी।
अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस भी रद्द
3 और 10 मार्च को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 4 और 11 मार्च को अजमेर से रवाना होने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।
फिर शुरू होगा परिचालन
रेलवे के इस फैसले का असर छह यात्री ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा। इस कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे से प्रारंभ एवं गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द और मार्ग डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है।
Updated on:
27 Feb 2024 01:31 pm
Published on:
27 Feb 2024 01:30 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
