2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways Good News: अगस्त में दौड़ेंगी एक दर्जन Super fast और Special Trains, ये Trains रहेंगी Cancel यहां देखें अपनी ट्रेन का शेड्यूल

Indian Railways Good News for Rail Yatri In August: यहां जानें अगस्त में ट्रेनों का पूरा शेड्यूल, देखें कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं...

3 min read
Google source verification
indian_railway_august_trains_schedule_in_mp_these_trains_will_be_cancelled.jpg

Indian Railways Good News for Rail Yatri In August: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर है। दरअसल अगस्त में एक दर्जन सुपरफास्ट और स्पेशल ट्रेनें पटरियों पर दौड़ेंगी। इनसे कई जिलों के यात्रियों को लाभ मिलेगा। वही इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी। हालांकि इसकी शुरुआत 4 अगस्त से की जा चुकी है। वहीं जबलपुर उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की अवधि बढ़ा दी गई है। इसके अलावा नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से 15 अगस्त से कई ट्रेन प्रभावित होंगी। इनमें जबलपुर रूट की 6 ट्रेनों को अगस्त के अंत तक कैंसिल भी किया गया है। यहां जानें ट्रेनों का पूरा शेड्यूल देखें कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं...

ये भी पढ़ें:Teachers Recruitment: मेरिट लिस्ट जारी, जल्द ही आपके पास पहुंच सकता है अपॉइन्टमेंट लेटर

इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस वीक में 2 बार उत्तर रेलवे ने इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को अगस्त से सप्ताह में 2 दिन चलाने का फैसला लिया गया है।

- गाड़ी नंबर 19307/19308 इंदौर-चंडीगढ़- इंदौर एक्सप्रेस वीक में 2 दिन चलेगी।

- 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस हर गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी। इसकी वापसी शनिवार को होगी। यह गाड़ी सुबह साढ़े 5 बजे इंदौर से चलकर अगले दिन सुबह 4 बजे अंबाला कैंट और सुबह 5 बजे चंडीगढ़ स्टेशन पहुंचेगी।

- गाड़ी संख्या 19308 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।

- यह ट्रेन शाम साढ़े 4 बजे चंडीगढ़ स्टेशन से रवाना होगी, जो शाम सवा 5 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। वहीं अगले दिन दोपहर बाद 3.20 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन के ठहराव, आगमन और प्रस्थान कासमय तथा कोच कंपोजिशन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

- गाड़ी संख्या 11901-11902 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा एक्सप्रेस 15 से 18 अगस्त तक कैंसिल रहेगी।

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ग्वालियर के बीच रेगुलेट की जाएंगी ये ट्रेनें

- 18 अगस्त को गाड़ी संख्या 12279-12280 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस को ग्वालियर तक संचालित किया जाएगा।

- 15 से 18 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर

- गाड़ी संख्या 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा

- गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग

- गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा

- गाड़ी संख्या 11078 जम्मूतवी-पुणे

- गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड़

- गाड़ी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग 10 से 50 मिनट तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ग्वालियर के बीच रेगुलेट की जाएंगी।

ये भी पढ़ें:Good News For MP Police: Weekly Off आज से शुरू, लेकिन इन नियमों का रखना होगा ध्यान

जबलपुर-उधमपुर वीकली स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाई

- जबलपुर से जम्मू-ऊधमपुर जाने वाली ट्रेन की अवधि बढ़ाई गई है। अब यह गाड़ी आगामी दिनांक 29 अगस्त तक चलती रहेगी।

- गाड़ी संख्या 01449 जबलपुर-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 अगस्त तक तथा गाड़ी संख्या 01450 उधमपुर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त तक अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेंगी।

- आपको बता दें कि यह ट्रेन साप्ताहिक है, जो जबलपुर स्टेशन से सप्ताह में एक दिन मंगलवार को ऊधमपुर के लिए रवाना होती है। 25 अगस्त तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द - 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस।

- 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस।

- 24 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।

- 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।

- 12 अगस्त से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस।

- 13 अगस्त से 27 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस।

अगस्त तक चलेंगी ये सुपरफास्ट/स्पेशल ट्रेनें

- गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त तक (शुक्रवार) को दानापुर स्टेशन से दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 1 बजे एसएमवी बेंगलुरु स्टेशन पहुंचेगी।

- गाड़ी संख्या 03242 एसएमवी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन स्पेशल 27 अगस्त तक (रविवार) को एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन से रात 11:25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 11:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, गुडूर, पेराम्बूर तक रहेगी।

- गाड़ी संख्या 09303 उज्जैन-गुना स्पेशल ट्रेन 28 अगस्त 2023 तक प्रति रविवार और सोमवार को चलेगी। - गाड़ी संख्या 09304 गुना उज्जैन स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त, 2023 तक प्रति सोमवार और मंगलवार को चलेगी।

- गाड़ी संख्या 09305 उज्जैन भोपाल स्पेशल ट्रेन 28 अगस्त, 2023 तक उज्जैन से प्रति रविवार और सोमवार को चलेगी।

- गाड़ी संख्या 09306 भोपाल उज्जैन स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त 2023 तक भोपाल से प्रति रविवार और सोमवार को चलेगी। दोनों तरफ से मक्सी, शुजालपुर, सिहोर, संत हिरदाराम नगर में ठहराव देगी।

- इन स्पेशल ट्रेन में छह शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, दो एसएलआर और डी सहित 12 कोच रहेंगे।

ये भी पढ़ें: Sawan Month Festivals: 17 अगस्त से शुरू होगा शुद्ध सावन मास, इन शुभ संयोगों में रहेगी त्योहारों की धूम