
Irony: The plan fades, people wandering in CM's district
भोपाल. प्रदेश के उद्योगों को सोलर एनर्जी से रोशन किया जाएगा। इतना ही नहीं, मध्यप्रदेश में तैयार सोलर एनर्जी से रेल भी चलेगी। सरकार ने उद्योगों को सस्ती बिजली देने के लिए दो कंपनियां हीरो और एनटीपीसी तय कर ली हैं, जो रूफटॉप सोलर प्लांट लगाएंगी। इसमें सबसे पहले मंडीदीप के उद्योग रोशन होंगे। इन सभी उद्योगों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसके बाद पीथमपुर और फिर दूसरे इलाकों के उद्योगों को भी सोलर एनर्जी पर लाया जाएगा। शाजापुर, नीमच और आगर के सोलर प्लांट से इंडियन रेलवे को भी बिजली देने का निर्णय लिया गया है।
- 4.50 रुपए की दर से मिलेगी बिजली
हीरो और एनटीपीसी उद्योगों को 4.50 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली देंगी, जबकि सामान्यत: थर्मल बिजली 6.50 रुपए से सात रुपए प्रति यूनिट मिलती है। उद्योगों को हीरो व एनटीपीसी को इसके अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। उद्योगों को केवल अपनी छत सोलर प्लांट के लिए देना होगी। मंडीदीप में अभी 125 उद्योगों को इसके लिए चुना गया है। इन 125 उद्योगों पर सोलर प्लांट लगाने से 13 मेगावाट बिजली मिलेगी, जो पूरे मंडीदीप के उद्योगों की जरूरत को पूरा करेगी।
- चरणबद्ध तरीके से दूसरे उद्योगों की बारी
सरकार ने प्लानिंग की है कि मंडीदीप के बाद दूसरे उद्योगों को भी इसमें लाया जाए। पीथमपुर और फिर दूसरे बड़े उद्योगों को सोलर एनर्जी पर लाने का लक्ष्य है। केंद्र सरकार से सोलर एनर्जी के उत्पादन के मिले लक्ष्य को पूरा करने के लिए यह प्लान तैयार किया गया है।
- इंडियन रेल को भी देंगे बिजली
सरकार शाजापुर, नीमच और आगर के सोलर प्लांट से इंडियन रेलवे को भी बिजली देगी। इसके लिए लंबे समय से तैयारी चल रही थी, जिसे अब फाइनल कर दिया है। अभी दिल्ली मेट्रो को भी मध्यप्रदेश सोलर एनर्जी देता है। वहां की 80 फीसदी जरूरत को रीवा के सोलर प्लांट से पूरा किया जाता है। शाजापुर, नीमच और आगर में तैयार होने वाले नए सोलर पार्क में लगभग 1500 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाना है। इसमें से लगभग 207 मेगावाट बिजली इंडियन रेल को दी जाएगी।
- कस्टमर लिंकअप का बन रहा प्लान
सरकार बढ़ते सोलर एनर्जी उत्पादन के चलते लिंकअप कस्टमर प्लान भी तैयार कर रही है। इसके तहत उत्पादन के पूर्व ही उसके कस्टमर तय करना है, ताकि उत्पादन प्लांट घाटे में न जाए।
- अब प्राथमिकता पर औद्योगिक निवेश
मैग्नीफिसेंट एमपी के बाद सरकार की प्राथमिकता पर उद्योग और उनका निवेश आ गया है। इस कारण संबंधित महकमे इससे जुड़े मामलों पर त्वरित कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में नवकरणीय ऊर्जा विभाग भी सोलर प्रोजेक्ट से जुड़े मामलों में तेजी से काम कर रहा है। इसके चलते नए सोलर प्लांट को लेकर कवायद तेज की जा रही है।
सरकार सोलर एनर्जी को लगातार बढ़ावा दे रही है। हमने उद्योगों की छत पर सोलर एनर्जी प्लांट लगाने के लिए दो कंपनियों को तय किया है। इनसे 4.50 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। इसके अलावा इंडियन रेलवे को भी सोलर एनर्जी दी जाएगी।
- मनु श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, नवकरणीय ऊर्जा विभाग
Published on:
24 Oct 2019 05:25 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
