24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात के अंधेरे में तोड़ दिए सार्वजनिक शौचालय, सभापति ने कहा दोषी के खिलाफ करवाएंगे एफआईआर

वार्ड संख्या 43 के गुरु नगर में स्थित थे सार्वजनिक शौचालय

less than 1 minute read
Google source verification
रात के अंधेरे में तोड़ दिए सार्वजनिक शौचालय, सभापति ने कहा दोषी के खिलाफ करवाएंगे एफआईआर

रात के अंधेरे में तोड़ दिए सार्वजनिक शौचालय, सभापति ने कहा दोषी के खिलाफ करवाएंगे एफआईआर

पाली। शहर के गुरु नगर में आमजन के लिए नगर परिषद (nagar parisad pali) की ओर से बनाए गए सार्वजनिक शौचालय रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों ने तोड़ दिए। क्षेत्रवासियों की जानकारी के बाद नगर परिषद इस मामले में जांच करवा रही है। मामले में सभापति ने कहा कि सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दोषी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे।
शहर की कच्ची बस्तियों में कुछ वर्ष पूर्व नगर परिषद की ओर से सावर्जनिक शौचालयों का निर्माण आमजन की सुविधाओं के लिए करवाया गया था। इन शौचालयों पर पानी की टंकी तक की व्यवस्था की गई थी। तथा इनकी सार-संभाल के लिए ठेका भी दिया गया था। इसी के तहत वार्ड संख्या 43 में हिन्दू सेवा मंडल के सामने भी नगर परिषद की ओर से पांच सार्वजनिक शौचालयों निर्माण करवाया
गया था। लेकिन दो दिन पूर्व रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों ने इन
सावर्जनिक शौचालयों को जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया। जिस पर
क्षेत्रवासियों ने सभापति व क्षेत्रीय पार्षद को भी मामले से अवगत
करवाया। जिससे की सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दोषियों के
खिलाफ कार्रवाई हो सके।

दोषी के खिलाफ करवाएंगे एफआईआर
क्षेत्रवासियों से जानकारी मिली है। मामले में आयुक्त को जांच करवाने एवं
सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दोषियों के खिलाफ एफआईआर
दर्ज करवाने के निर्देश दिए।
- महेन्द्र बोहरा, सभापति नगर परिषद, पाली ( Mahendra Bohra, Chairman City Council, Pali
)

अपने स्तर पर कर रहा पड़ताल
सार्वजनिक शौचालय किसने तोड़े इसको लेकर वार्डवासियों से जानकारी ले रहा
हूं। जिससे की दोषी व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवा
सके।
- सवाईसिंह जेतावत, क्षेत्रीय पार्षद