2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मछली के लालच में पिंजरे में आया, एयरपोर्ट से सियार रेस्क्यू कर केरवा वन क्षेत्र में छोड़ा

- एयरपोर्ट से सियार रेस्क्यू किया गया - अन्य सियार होने की संभावना

less than 1 minute read
Google source verification
siyaar.jpeg

Jackal Rescued

भोपाल. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एयरपोर्ट के स्कॉउट गाइड एरिया में घूम रहे एक सियार वन विभाग के पिंजरे में फंस गया। पिछले दिनों यहां सियार के होने की सूचना मिली थी। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के चलते वन विभाग की टीम यहां सर्चिंग कर रही थी। कई दिनों से रेस्क्यू टीम ने यहां डेरा जमाया हुआ था। यहां अन्य जानवर होने की अभी भी आंशका है। रविवार सुबह सियार को रेस्क्यू कर केरवा जंगल के विपासना क्षेत्र में छोड़ दिया गया।

एसडीओ आरएस भदौरिया ने बताया कि सियार को पकड़ने के लिए पिंजरे में मछली रखी गई थी। ताकि वह लालच में फंस सके। मछली को देख सियार पिंजरे में फंस गया।

इससे पहले भी क्रेक टीम ने चार अन्य सियारों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। यहां 14 पिंजरे लगाए गए हैं। यहां अन्य सियार होने की भी संभावना है। इसी एरिया के आस-पास सियार के पगमार्क मिल रहे हैं।