6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

khargone: लू नहीं पर खंडवा, खरगोन में पारा 43 डिग्री

चार-पांच दिन बाद फिर प्रचंड रूप लेगी गर्मी  

less than 1 minute read
Google source verification
khargone: लू नहीं पर खंडवा, खरगोन में पारा 43 डिग्री

khargone: लू नहीं पर खंडवा, खरगोन में पारा 43 डिग्री


भोपाल. प्रदेश में इन दिनों तेज गर्मी का दौर चल रहा है। हालांकि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे हल्के बादल छा जाते हैं। इस कारण प्रदेश में लू से तो राहत मिली है, लेकिन तपन से नहीं मिल रही है। गुरुवार को भी पांच स्थानों को छोड़कर शेष स्थानों पर तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार चार पांच दिन बाद गर्मी रौद्र रूप दिखाएगी।
प्रदेश में गुरुवार को सर्वाधिक तापमान खंडवा और खरगोन में रहा। खंडवा में तापमान 43.1 तो खरगोन में 43 डिग्री दर्ज किया गया। इसी प्रकार राजधानी में भी बुधवार के मुकाबले तापमान में आधा डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी हुई। यहां गुरुवार को तापमान 40.7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को 40 डिग्री था।

बादलों की आवाजाही
मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि 17 या 18 अप्रेल को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके कारण भी दो तीन दिन बाद फिर बादलों की स्थिति बन सकती है। एक डिग्री का उतार चढ़ाव दो तीन दिन बना रह सकता है।

इस साल सामान्य रहेगा मानसून
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने इस साल मानसून को लेकर राहत भरी खबर दी है। विभाग ने कहा, इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान देश में सामान्य बारिश होने की संभावना है। जून से सितंबर के बीच 868.6 मिमी. बारिश होने के आसार हैं। आइएमडी के अनुसार, बारिश के 1971-2020 की अवधि के 87 सेंटीमीटर दीर्घावधि औसत के 96 से 104त्न रहने की संभावना है। आइएमडी के महानिदेशक (मौसम विज्ञान) मृत्युंजय महापात्र ने कहा, इस बार मानसून के सही समय पर आने की संभावना है।
तापमान कहां कितना
खंडवा 43.1

खरगोन 43
दमोह 42.5

खजुराहो 42.4
नौगांव 42.4

सीधी 42.4
रतलाम 42

भोपाल 40.7