24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाटा एंट्री आपरेटर को 26 हजार, जानिए संविदा कर्मचारी में किसकी कितनी होगी सेलरी

एमपी में संविदा कर्मचारियों की 10 प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणा की गई है। सीएम शिवराजसिंह चौहान की इस घोषणा के बाद से ही संविदा कर्मचारी अपनी अपनी सेलरी का आकलन करने में जुट गए हैं। सभी कर्मचारियों में ये उत्सुकता है कि उनके वेतन में कितनी वृद्धि होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
salarysamvida.png

सभी कर्मचारियों में ये उत्सुकता है कि उनके वेतन में कितनी वृद्धि होगी

भोपाल. एमपी में संविदा कर्मचारियों की 10 प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणा की गई है। सीएम शिवराजसिंह चौहान की इस घोषणा के बाद से ही संविदा कर्मचारी अपनी अपनी सेलरी का आकलन करने में जुट गए हैं। सभी कर्मचारियों में ये उत्सुकता है कि उनके वेतन में कितनी वृद्धि होगी।

हालांकि इस संबंध में अभी आदेश सामने नहीं आया है। राज्य के वित्त विभाग के अधिकारियों व संविदा कर्मचारी संगठनों का भी यही कहना है कि आदेश आने के बाद ही वेतन वृद्धि को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी। इसके बाद भी सभी कर्मचारी अपने-अपने हिसाब से अपनी सेलरी का आकलन करने में लगे हैं।

राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, विशेषज्ञों व संविदा कर्मचारी संगठनों से बात करने के बाद संविदा कर्मचारियों की दस प्रतिशत वेतन वृद्धि का खाका सामने आया है। इस मोटे अंदाज के अनुसार वेतन वृद्धि के बाद संविदा डाटा एंट्री आपरेटर का वेतन 26 हजार 361 रुपए हो जाएगा। जिला सहायक यंत्रियों करीब 69 हजार रुपए मिलने लगेंगे।

संविदा संवर्ग- वर्तमान वेतन- दस प्रतिशत वृद्धि के बाद संभावित वेतन
जिला ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिकारी- 64 हजार 754 रुपए -71 हजार 949 रुपए
(जिला) सहायक यंत्री- 61 हजार 770 रुपए - 68 हजार 633 रुपए
कृषि/उद्यानिकी विभाग में सहायक संचालक -61 हजार 770 रुपए - 68 हजार 633 रुपए
लेखाधिकारी और मीडिया अधिकारी- 61 हजार 770 रुपए- 68 हजार 633 रुपए
वरिष्ठ डाटा प्रबंधक- 40 हजार 588 रुपए - 45 हजार 098 रुपए
जिला समन्वयक- 38 हजार रुपए - 42 हजार रुपए
लेखापाल- 23 हजार 725 रुपए - 26 हजार 361 रुपए
डाटा एंट्री आपरेटर- 23 हजार 725 रुपए - 26 हजार 361 रुपए
प्रयोगशाला तकनीशियन- 9 हजार 44 रुपए - 10 हजार 48 रुपए
प्रयोगशाला सहायक- 4 हजार 270 रुपए - 4 हजार 745 रुपए