एमपी में निवेश की संभावनाओं और औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के लिए कोलकाता में इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां कई उद्योगपतियों व औद्योगिक संगठनों से इंटरैक्शन किया। उन्होंने मध्यप्रदेश को लैंड ऑफ़ अपोर्चुनिटीज के साथ ऑपरेशनल ईज़ और पीस की भूमि भी बताया। उद्योगपतियों ने सीएम से कोलकाता से जबलपुर और भोपाल के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna – लाड़ली बहनों को एक और सौगात, मालामाल बना देगी सीएम मोहन यादव की ये योजना
सीएम मोहन यादव ने रेडीमेड गारमेंट, माइनिंग, ऊर्जा, पर्यटन आदि सेक्टर के साथ सभी क्षेत्रों के मध्यम एवं भारी उद्योगों को प्रदेश में आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने कोलकाता के होटल जेडब्ल्यू. मैरियट में दीप प्रज्ज्वलित कर समिट का शुभारंभ किया। यहां देश-विदेश के करीब 700 डेलिगेट्स और कई देशों के कांसुलेट और प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
सीएम मोहन यादव ने रेडीमेड गारमेंट, माइनिंग, ऊर्जा, पर्यटन आदि सेक्टर के साथ सभी क्षेत्रों के मध्यम एवं भारी उद्योगों को प्रदेश में आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने कोलकाता के होटल जेडब्ल्यू. मैरियट में दीप प्रज्ज्वलित कर समिट का शुभारंभ किया। यहां देश-विदेश के करीब 700 डेलिगेट्स और कई देशों के कांसुलेट और प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

कोलकाता समिट में विभिन्न क्षेत्रों से 19 हजार 270 करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। बिरला ग्रुप ने उज्जैन के बड़नगर में सीमेंट यूनिट लगाने की बात कही। बिरला यहां 3500 करोड़ रूपए लगाएंगे। खाद्य प्रसंस्करण, रसायन, सीमेंट, स्टील, प्लास्टिक, नवकरणीय ऊर्जा आदि में प्राप्त इन निवेश प्रस्तावों से 9450 रोज़गार के अवसर सृजित होंगे।