4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टॉकीज और होटल के मालिक भी हैं एमपी के प्रमुख सचिव, देखें आइएएस अफसरों की लिस्ट

property of ias officers: मध्यप्रदेश कैडर के 1997 बैच के आइएएस अधिकारियों के पास कितनी संपत्ति है। देखें पत्रिका की विशेष रिपोर्ट...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Apr 11, 2025

Details of assets of IAS officers of 1997 batch

मध्यप्रदेश कैडर के 1997 बैच के आइएएस अधिकारियों के पास कितनी संपत्ति है। देखें पत्रिका की विशेष रिपोर्ट

property of ias officers: मध्यप्रदेश कैडर में 1997 बैच के आइएएस अफसर प्रमुख सचिव मनीष सिंह चर्चित अफसरों में शुमार हैं। चर्चित इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बैच में ये इकलौते आइएएस अफसर हैं, जिनके पास टॉकीज, होटल भी है। ज्यादातर प्रॉपर्टी इनके गृह जिले रीवा में है। अन्य अफसरों की मकान भी इनके पास हैं। मालूम हो इस बैच में कुल चार आइएएस अफसर शामिल हैं।

गुलशन बामरा - प्रमुख सचिव, जनजातीय कार्य विभाग

  • जम्मू कश्मीर में रहवासी प्लॉट 2006 में 18 लाख 84 हजार में खरीदा। वर्तमान कीमत भी 18 लाख 44 हजार ही है।
  • भोपाल की अरेरा कॉलोनी में रहवासी प्लॉट 436.52 वर्गमीटर वर्ष 2023 में 3.52 करोड़ में खरीदा। इसकी वर्तमान कीमत नहीं पता।

संबंधित खबर:जानें कौन हैं MP के सबसे अमीर IAS, संपत्ति और आय जान उड़ जाएंगे होश

मनीष सिंह, प्रमुख सचिव

  • गृह क्षेत्र रीवा में मकान, कोई आय नहीं
  • गृह क्षेत्र रीवा में टॉकीज पारिवारिक संपत्ति।
  • रीवा में होटल। यह संपत्ति पैतृक है, इसलिए आय का पता नहीं।
  • रीवा में 35 एकड़ पैतृक जमीन। 25 हजार रुपए वार्षिक आय।
  • सीधी जिले के मझौली ब्लॉक में 65 एकड़ जमीन।
  • रीवा जिले के खुटेही में 1.43 एकड़।
  • हरियाणा गुरुग्राम में 1950 वर्गफीट प्लॉट 2007 में 1.05 करोड़ में खरीदा। पत्नी रश्मि सिंह के नाम है। 5 लाख सालाना आय होती है।
  • भोपाल के एमराल्ड पार्क में मकान, 35 लाख में खरीदा। पत्नी के नाम। 3 लाख रुपए सालाना आय।

संबंधित खबर:प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने से पहले जानें अफसरों की ये तरकीब, छोटी पूंजी लगाकर भी होगा बड़ा मुनाफा

सुखवीर सिंह, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मप्र

0- भोपाल के बरखेड़ी खुर्द में 1007 वर्गमीटर का रहवासी प्लाट 2018 में लिया। वर्तमान कीमत नहीं बताई। एसबीआइ से निर्माण कार्यों के लिए 60 लाख रुपए का लोन लिया। पीपीएफ से भी रुपए निकाले। प्लाट खरीदने की जानकारी सरकार को दी।


राघवेंद्र कुमार सिंह, प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन

0-रीवा के त्योंथर में 1.18 एकड़ जमीन। इसमें स्वयं व परिवार के अन्य सदस्यों के नाम। कीमत 1.85 लाख रुपए। 1992 में पिता व चाचा ने दी। सालाना कमाई 15 हजार रुपए।

0-इंदौर के कनाडिया में 8105 वर्गफीट प्लॉट 2014 में पत्नी डॉ. ममता सिंह के साथ खरीदा। मौजूदा कीमत 66.5 लाख रुपए। कमाई कुछ नहीं।