
गार्ड ने आवाज लगाते हुए टार्च की रोशनी फेंकी तो झाडि़यों में चमकी आंखें, जोर से गुर्राते हुए झपटा तेंदुआ,गार्ड ने आवाज लगाते हुए टार्च की रोशनी फेंकी तो झाडि़यों में चमकी आंखें, जोर से गुर्राते हुए झपटा तेंदुआ,गार्ड ने आवाज लगाते हुए टार्च की रोशनी फेंकी तो झाडि़यों में चमकी आंखें, जोर से गुर्राते हुए झपटा तेंदुआ
भोपाल. कोलार रोड पर चूनाभट्टी चौराहे के पास स्थित राजा भोज मुक्त विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित कुलपति निवास में शनिवार देर रात तेंदुआ आने से दहशत फैल गई। कुलपति आवास की सूचना पर पुलिस और क्रेक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की जिसमें कुलपति निवास के बगीचे में तेंदुए के पगमार्क मिले हैं वहीं कुलपति निवास के चौकीदारों ने बगीचे में बाघ होने का संदेह जताया है। वन विभाग ने आवास में ट्रैप कैमरे लगा दिए है, इनकी जांच कर वन्यप्राणी के मूवमेंट की पुष्टि की जाएगी।
विवि में कुलपति जयंत सोनवलकर के बंगले पर तैनात दो चौकीदारों ने रात लगभग एक बजे सबसे पहले वन्यप्राणी देखा। चौकीदार हर घंटे में बंगले का चक्कर लगाते हैं, इसी दौरान रात एक बजे वे डंडा बजाते हुए गार्डन में पहुंचे तो हलचल देखकर बेल के पीछे टार्च मारी। उधर दो आंखें चमकी और इसके साथ जोरदार गुर्राहट के साथ जानवर उनकी ओर लपका। दोनों चौकीदार टार्च और डंडा फेंकते हुए जान बचाकर भागे। इसके बाद रात को और सुबह पूरे परिसर की तलाशी ली गई।
गौरतलब है कि भोज विवि परिसर २५ एकड़ में फैला हुआ है, यहां कुलपति निवास में ही इससे पहले अक्टूबर २०१९ में भी बाघ आ चुका है तब भी पगमार्ग मिले थे, लेकिन काफी तलाश के बाद भी फिर मूवमेंट नहीं मिला था। आवास के पीछे का हिस्सा कलियासोत नदी की ओर है जहां से पहले भी स्वर्णजयंती पार्क में तेंदुआ आ चुका है, एेसे में उसी रास्ते से एक बार फिर तेंदुआ आने का संदेह है।
---------
मैं रात १२ बजे ही सोया था अभी कच्ची नींद में ही था कि चौकीदार जोर से चिल्लाए, मैं बाहर आया तो देखा कि दोनों घबराते हुए भागकर गार्ड रूम में बंद हो गए हैं। मुझे देखते हुए उन्होंने कहा कि गार्डन में शेर है आप अंदर जाइए मैंने अंदर जाकर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस और फिर क्रेक टीम आई। इससे पहले भी यहां बाघ आ चुका है, कल रात भी बाघ होने का संदेह है, उसके बाल जाली में लगे हैं, बड़े पंजों के निशान मिले हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारी इस बारे में स्पष्ट नहीं बता पा रहे है।
जयंत सोनवलकर, कुलपति, भोज विवि
शनिवार देर रात तेंदुआ आने की सूचना पर रात दो बजे क्रेक टीम ने जांच की। कुलपति आवास के गार्डन से तेंदुए के पगमार्ग मिले हैं। वहां गश्त बढ़ाने के साथ तीन ट्रैप कैमरे लगाकर जांच शुरू कर दी गई है, फिर मूवमेंट नजर आता है तो रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
आलोक पाठक, डीएफओ, भोपाल
Published on:
06 Feb 2022 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
