11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में तय होंगे कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम, तीन सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मिलेगा टिकट

230 विधानसभा सीटों में से एक-एक विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
congress

दिल्ली में तय होंगे कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम, तीन सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मिलेगा टिकट

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में किसा विधानसभा से कौन कांग्रेस उम्मीदवार होगा इसका फैसला दिल्ली में होगा। जानकारी के अनुसार, चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर नई दिल्ली में रविवार से कांग्रेस की दो दिवसीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू हो रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से एक-एक विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया जाएगा। वहीं, सूत्रों का कहना है कि सूत्रों के मुताबिक प्रत्याशियों की पहली सूची 8 अक्टूबर के बाद घोषित हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि इस सूची के लिए 45 वर्तमान विधायकों के नाम तय माने जा रहे हैं।

निजी एजेंसियों से कराए गए हैं सर्वे: सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में प्रत्याशियों का चयन पार्टी द्वारा कराए गए तीन सर्वे के आधार पर होगा। इनमें से एक सर्वे खुद मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा कराया गया है। वहीं, दो अन्य सर्वे गुजरात और कर्नाटक की निजी एजेंसियों से कराए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री के नेतृत्व में अजय कुमार लल्लू और नेटा डिसूजा उन नामों पर मंथन करेंगे।

इस आधार पर तय होंगे प्रत्याशी: कांग्रेस ने टिकट देने के लिए एक फार्मूला तय किया है। वो फार्मूले हैं पिछले चुनाव में तीन हजार से कम वोट से हारे हों। ऐसी सीटें जहां कांग्रेस प्रत्याशी 3 से 6 हजार वोटों से हारा हो। दो चुनाव लगातार हारने वाले और 15 से 20 हजार वोट से हारने वाले प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया जाएगा।