scriptटारगेट पूरा करने के लिए लोकायुक्त पुलिस ने छोटे अफसर और कर्मचारियों पर की छापेमार कार्रवाई | madhya pradesh lokayukt police target in low level employees | Patrika News
भोपाल

टारगेट पूरा करने के लिए लोकायुक्त पुलिस ने छोटे अफसर और कर्मचारियों पर की छापेमार कार्रवाई

सबसे अधिक ट्रैप और छापे के मामले निचले स्तर तक सीमित, पटवारी और पुलिस सॉफ्ट टारगेट
टै्रप और छापे में सबसे ऊपर पटवारी-पुलिस

भोपालJul 25, 2019 / 07:14 am

KRISHNAKANT SHUKLA

indore

लोकायुक्त ने छह साल पहले पटवारी को रिश्वत लेते पकड़़ा, अब हुआ ये हाल

भोपाल. लोकायुक्त संगठन की विशेष स्थापना पुलिस ने 30 जून तक 1360 कर्मचारियों को रंगे हाथ और छापे पकड़े हैं जिन्हें सजा भी दिलाई गई। लेकिन लोकायुक्त पुलिस के सबसे सॉफ्ट टारगेट निचले स्तर के कर्मचारी है। 1360 प्रकरणों में सबसे अधिक पटवारी, पुलिस के इंस्पेक्टर, एएसआई, कांस्टेबल हेड कांस्टेबल जैसे छोटे ओहदे के कर्मचारी ही है।

सबसे अधिक ट्रैप और छापे में पटवारी पकड़े गए हैं। लोकायुक्त पुलिस ने इन 1360 प्रकरणों में तहसीलदार-नायब तहसीलदार जैसे पदों वाले अफसरों पर महज चंद प्रकरणों में ही नकेल कसी है। अन्य जितने भी कर्मचारियों को लोकायुक्त ने आरोपी बनाया हैं, उनमें अधिकांश निचले स्तर का ही अमला है।

लोकायुक्त संगठन, बाबू, एलडीसी, यूडीसी, रीडर, सब इंजीनियर, आरआई, हेल्पर, फॉरेस्ट गार्ड, क्लर्क जैसे कर्मचारियों को सजा दिलवा पाया है। लोकायुक्त पुलिस का तर्क है कि सबसे ज्यादा पब्लिक डीलिंग पटवारी व पुलिस की ही होती हैं, इसलिए ट्रैप और छापे के मामलों में यही आरोपी पकड़ में आते हैं।

खाली पड़े हैं 36 पद, जांच हो रही प्रभावित

मप्र लोकायुक्त संगठन की विशेष स्थापना पुलिस में डीएसपी और निरीक्षकों/ जांच अधिकारियों के 36 पद खाली होने से मौजूदा जांच अधिकारियों पर काम का बोझ बढऩे से कई महत्वपूर्ण जांच समय पर पूरी नहीं हो पा रही है। डीएसपी के 33 में से 16 पद खाली हैं, वहीं इंस्पेक्टरों के 31 में से 20 पद खाली पड़े हुए हैं। पांच पद तो मुख्यालय में ही खाली है। इसके चलते लोकायुक्त पुलिस के अधिकांश मामलों की जांच सालों से रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है।

किस कैडर के कितने कर्मचारी हुए ट्रैप

पटवारी- 205

इंस्पेक्टर-157

हेड कांस्टेबल 49
कांस्टेबल- 66

इंजीनियर- 156

एएसआई- 18

एलडीसी- 21

चैयरमेन-7

पंचायत सचिव- 15

सरपंच-18

रेंजर- 18
एसडीओ- 17

तहसीलदार-नायब तहसीलदार-16

प्रिंसिपल- 30

ट्रैप के केस शिकायत आधारित होते हैं। जनता से सीधे जुड़े होते हैं। आम लोग सीधे डिमांड करते हैं। ऐसे केस की शिकायत आने पर हम उसका सत्यापन करते हैं, फिर कार्रवाई की जाती है।

बड़े ओहदे वाले अफसर और ठेकेदारों की मिलीभगत से काम चलता हैं, जहां शिकायतें नगण्य होती है। इसलिए यह मामले सामने नहीं आ पाते हैं। जिन प्रकरणों में क्लास-2 अफसर ने यह कहा कि मेरे रीडर को कुछ दे दो उन मामलों में क्लास-2 अफसर को भी आरोपी बनाया गया है।
– अनिल कुमार, स्पेशल डीजी, लोकायुक्त पुलिस विशेष स्थापना

 

Home / Bhopal / टारगेट पूरा करने के लिए लोकायुक्त पुलिस ने छोटे अफसर और कर्मचारियों पर की छापेमार कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो