उज्जैन में पुलिस स्मृति दिवस परेड में शामिल होंगे CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 9 बजे वह उज्जैन में पुलिस स्मृति दिवस परेड में भाग लेंगे। सुबह 10:30 बजे उज्जैन से भोपाल के लिए रवाना होंगे। शाम 7 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए IRCAD के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। रात 8 बजे लालघाटी में महर्षि वाल्मीकि जयंती पखवाड़े मेंMPPSC परीक्षा आज से शुरू
मध्य प्रदेश राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा आज से शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए इंदौर में पांच केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 21 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। 11 शहरों में 15 केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को 1 घंटे भर पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। बता दें कि मेंस के लिए 3,328 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इंदौर, भोपाल, रतलाम, ग्वालियर, सतना, सागर, शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बड़वानी जिले में अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।पहुंचेंगे।