scriptसीएम मोहन यादव उज्जैन के दौरे पर, तो वीडी शर्मा दिल्ली में | Madhya Pradesh today Events today big news political events mppsc exams started | Patrika News
भोपाल

सीएम मोहन यादव उज्जैन के दौरे पर, तो वीडी शर्मा दिल्ली में

मध्यप्रदेश में के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन में पुलिस स्मृति परेड में शामिल होंगे, वहीं बीजेपी संगठन चुनाव से पहले दिल्ली में मंथन किया जाएगा, इसमें शामिल होने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी दिल्ली के दौरे पर रहेंगे…

भोपालOct 21, 2024 / 08:11 am

Sanjana Kumar

MP today Events
बीजेपी संगठन चुनाव से पहले दिल्ली में मंथन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मंथन कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष आज जेपी नड्डा 7 घंटे तक बैठक लेंगे। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल होंगे। संगठन चुनाव प्रदेश प्रभारी विवेक शेजवलकर और चारों सह चुनाव अधिकारी और वरिष्ठ नेता भी बैठक में भाग लेंगे। इस दौरान संगठन चुनाव की गाइडलाइन और डेडलाइन तय की जाएगी।

उज्जैन में पुलिस स्मृति दिवस परेड में शामिल होंगे CM डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 9 बजे वह उज्जैन में पुलिस स्मृति दिवस परेड में भाग लेंगे। सुबह 10:30 बजे उज्जैन से भोपाल के लिए रवाना होंगे। शाम 7 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए IRCAD के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। रात 8 बजे लालघाटी में महर्षि वाल्मीकि जयंती पखवाड़े में

MPPSC परीक्षा आज से शुरू

मध्य प्रदेश राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा आज से शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए इंदौर में पांच केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 21 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। 11 शहरों में 15 केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को 1 घंटे भर पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। बता दें कि मेंस के लिए 3,328 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इंदौर, भोपाल, रतलाम, ग्वालियर, सतना, सागर, शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बड़वानी जिले में अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
बता दें कि जून में आयोग ने 110 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा करवाई थी। परीक्षा में 1 लाख 83 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें 3,328 अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए चयन हुआ था।
पहुंचेंगे।

Hindi News / Bhopal / सीएम मोहन यादव उज्जैन के दौरे पर, तो वीडी शर्मा दिल्ली में

ट्रेंडिंग वीडियो