भोपाल। हिन्दू धर्म में गाय की पूजा होती है। सदियों से लेकर आज तक गाय को माता के रूप में देखा जाता है। लेकिन मध्यप्रदेश के बैतूल ज़िले से एक चौंकाने वाला कृत्य सामने आया है। खबरों के मुताबिक बैतूल ज़िले में गाय से अप्राकृतिक कृत्य किया गया है। इस मामले में पुलिस ने धारा 377 के तहत 50 वर्षीय आरोपी श्रवण व्यास पर केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। आरोपी पर धारा 377 के तहत केस दर्ज किया गया है। पिछले दिनों मिथिलेश नामक शख़्स ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।
मिथिलेश के अनुसार सदर पुलिस स्टेशन के निकट रेलवे क्वॉर्टर के पीछे गाय बंधी थी। वहां से गुजर रही तीन महिलाओं ने मुझे बताया कि एक व्यक्ति वहां बंधी गाय के साथ बुरा काम कर रहा है। मैं वहां पहुंचकर देखा तो वह शख़्स गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया जा रहा था। इसके बाद मैंने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। गाय से जुडी इस घटना को सुनकर वहां फ़ौरन लोग जमा हो गए। आरोपी युवक सदर इलाके का ही रहने वाला है और गाय के कारोबार से जुड़ा हुए है।
पहले भी आ चुका है मामला
2013 की शुरुआत में गाय से अप्राकृतिक कृत्य का एक और मामले सामने आया था। जब बालाघाट से 25 वर्षीय व्यक्ति को अप्राकृतिक कृत्य के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।