12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ में शाही स्नान से पहले भगदड़, प्रदेश से हजारों श्रद्धालु मौजूद

Mahakumbh Stampede : मंगलवार की रात करीब 2 बजे महाकुंभ मेले में भगदड़ की खबर से हर तरफ सनसनी फैल गई। इस घटना में दर्जनोँ लोग घायल हुए है। साथ ही कई लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है। बता दें कि मध्यप्रदेश से भी हजारों की संख्या में साधु संत और श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे हुए हैं।

2 min read
Google source verification
Mahakumbh Mela Stampede

Mahakumbh Mela Stampede

Mahakumbh Mela Stampede : दुनियाभर में इस समय आकर्षण का केंद्र बने महाकुंभ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार की रात करीब 2 बजे महाकुंभ मेले में भगदड़ की खबर से हर तरफ सनसनी फैल गई। इस घटना में दर्जनों लोग घायल हुए है। साथ ही कई लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है। मौनी अमावस्या(Mauni Amavasya) को देखते हुए करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पहुंची है। बता दें कि मध्यप्रदेश से भी हजारों की संख्या में साधु संत और श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे हुए हैं। भोपाल के संतों द्वारा भी वहां अखाड़े और पंडाल में अपनी सेवा दे रहे हैं, साथ ही कई साधु संत धुनी रमा रहे हैं। प्रयाग में लगे महाकुंभ में शहर के विभिन्न मंदिर, आश्रमों की ओर से भी पंडाल लगाए गए हैं। इसमें गुफा मंदिर लालघाटी, मरघटिया महावीर मंदिर का नया उदासीन, सिंधी कॉलोनी का बड़ा उदासीन आदि अखाड़ों में भी साधु संत और सेवादार है।

ये भी पढें - भोपाल को मिलेगा पांचवां रेलवे स्टेशन, मार्च से पहले होगा उद्घाटन

सीएम और पीएम की बातचीत

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले(Mahakumbh Mela Stampede) में देर रात भगदड़ मची। कई महिलाएं दम घुटने की वजह से बेहोश हो गई। करीब 25 से 30 प्रभावित श्रद्धालुओं को मेला परिसर में बने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। महाकुम्भ परिसर में स्थित केंद्रीय अस्पताल में डॉक्टर्स की टीम अलर्ट मोड पर है। वहीं भगदड़ की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी से मामले की जानकारी ली।

महाकुंभ में मध्यप्रदेश के श्रद्धालु

राजधानी से भी महाकुंभ(Mahakumbh 2025) में भाग लेने के लिए अनेक साधु संत और श्रद्धालु पहुंचे हैं, साथ ही रोजाना 500 से अधिक श्रद्धालु ट्रेन, बस और निजी साधनों से कुंभ स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। भोपाल के संतों द्वारा भी वहां अखाड़े और पंडाल में अपनी सेवा दे रहे हैं, साथ ही कई साधु संत धुनी रमा रहे हैं।

नरहरिदास का खालसा अखाड़े में अखंड धुनी

लालघाटी गुफा मंदिर नरहरिदास का खालसा अखाड़े में भी अनेक साधु संत कुंभ में साधना कर रहे हैं। यहां अखंड धूना चल रहा है। भोपाल से भी 200 से अधिक सेवादार पहुंचे है, जो कुंभ की व्यवस्थाओं में भागीदारी निभा रहे हैं। एसे ही संतों द्वारा कठिन साधना की जा रही है। महंत रामप्रवेशदास ने बताया कि यहां अखंड धूना चल रहा है, साथ ही नित्य हवन, पाठ सहित अन्य अनुष्ठान किए जा रहे हैं।

उदासीन का पंडाल

मरघटिया मंदिर के पंचायती अखाड़ा नया उदासीन का भी कुंभ में पंडाल लगाया गया है। अखाड़ा के महंत कन्हैयादास ने बताया कि इसमें भोपाल के संत और सेवादार सहित 50 से अधिक श्रद्धालु है। इसके साथ ही देश के विभिन्न स्थानों से भी साधु संत है, जो कठिन साधना कर रहे हैं। अखाड़े में शामिल महाराष्ट्र के महंत प्रकाश मुनि रोजाना धुनी रमा रहे हैं। महंत कन्हैयादास ने बताया कि यहां नित्य भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।