scriptगुना में 13 जिंदगी राख : सीएम के बाद पीएम ने भी ट्विट कर जताई संवेदना | massive fire broke out in the bus 13 alive to death Pm Modi expresses condolences on twitter | Patrika News
भोपाल

गुना में 13 जिंदगी राख : सीएम के बाद पीएम ने भी ट्विट कर जताई संवेदना

गुना में झकझोकर रखने वाले बस हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर सुनते ही जहां प्रदेश के सीएम मोहन यादव एक्शन में नजर आए, वहीं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक और संवेदना जाहिर की है…

भोपालDec 28, 2023 / 02:57 pm

Sanjana Kumar

pm_modi_tweet_on_guna_bus_accident_and_passengers_death_in_guna_mp_news.jpg

गुना में झकझोकर रखने वाले बस हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर सुनते ही जहां प्रदेश के सीएम मोहन यादव एक्शन में नजर आए, वहीं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक और संवेदना जाहिर की है। पीएम मोदी ने ट्विट कर लिखा है कि गुना में हुआ हादसा हृदय विदारक…

https://twitter.com/PMOIndia/status/1740266688002625763?ref_src=twsrc%5Etfw
यहां पढ़ें pm modi का Tweet

‘मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

सीएम बोले, ‘जवाबदार कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा…’

गुना में हुए दिल दहला देने वाले बस हादसे की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। बस में लगी आग 40 यात्रियों में से 13 जिंदगियां लील गई। लापरवाही और अनदेखी से इन 13 परिवारों में मातम पसर गया। बुधवार देर रात हुए इस हादसे की जांच में बस संचालकों की लापरवाही और सरकारी अफसरों की अनदेखी सामने आ रही है। इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के सख्त तेवर नजर आ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि दोषी चाहे कोई भी हो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Hindi News/ Bhopal / गुना में 13 जिंदगी राख : सीएम के बाद पीएम ने भी ट्विट कर जताई संवेदना

ट्रेंडिंग वीडियो