भोपाल में बिक रहा एमडी, गांजा, म्याऊं म्याऊं जैसा नशा, युवा निशाने पर
भोपालPublished: May 25, 2023 11:40:52 pm
नारको हेल्पलाइन के नम्बर 7587628290 पर दे सकते हैं मादक पदार्थों की बिक्री, नाम गोपनीय रहेगा
भोपाल. शहर में मादक पदार्थों के तस्कर युवाओं को टारगेट कर एमडी, गांजा, म्याऊं म्याऊं जैसे मादक पदार्थ बेच रहे हैं। हॉस्टल, शैक्षणिक संस्थानों के कैंपस इनके निशाने पर हैं। युवाओं को नशे और तस्करों से बचाने के लिए जिले में अब नशा मुक्त अभियान 2.0 शुरू किया जा रहा है। इस संंबंध में कलेक्टर आशीष सिंह ने कलेक्टोरेट में बैठक कर अधिकारियों को इस पर सख्ती करने के निर्देश दिए हैं।