31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर-महावीर मेडिकल कॉलेज में छापा, 100 बेड पर मिले 5 मरीज, जानिये पूरा मामला

महावीर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल काउंसलिंग ने छापा मारा है.

2 min read
Google source verification
बड़ी खबर-महावीर मेडिकल कॉलेज में छापा, 100 बेड पर मिले 5 मरीज, जानिये पूरा मामला

बड़ी खबर-महावीर मेडिकल कॉलेज में छापा, 100 बेड पर मिले 5 मरीज, जानिये पूरा मामला

भोपाल. राजधानी भोपाल में स्थित महावीर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल काउंसलिंग ने छापा मारा है, यहां काउंसलिंग की टीम सीधे ओपीडी और आईपीडी में पहुंची, जहां उन्हें कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही नजर आई, यहां न तो ओपीडी में पर्याप्त मरीज थे, न ही आईपीडी में भर्ती मरीज थे, 100 बेड के इस कॉलेज में महज 5 मरीज नजर आए, वे भी छोटी-मोटी बीमारी से पीडि़त थे, अचानक पहुंची काउंसलिंग की टीम को देखकर कॉलेज प्रबंधन के होश उड़ गए, क्योंकि उन्हें थर्ड ईयर की मान्यता लेनी है, जो अब खतरे में नजर आ रही है।


जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मेडिकल काउंसलिंग की टीम महावीर मेडिकल कॉलेज पहुंची, उन्होंने सीधे ओपीडी और आईपीडी में पहुंचकर वहां मिल रही मरीजों की सुविधाओं सहित अन्य स्थितियों के बारे में जांच की, टीम को कई चीजें ऐसी नजर आई, जो सिर्फ कागजों में ही बताई गई है, धरातल पर उनका अस्तित्व नहीं था, चूंकि आईपीडी में भी कुल क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत बेड तो भरे होने चाहिए, लेकिन यहां टीम को सबकुछ खाली-खाली नजर आया।


आपको बतादें कि महावीर मेडिकल कॉलेज के ट्रस्ट को एमपी के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया संभालते हैं, उनका परिवार इस ट्रस्ट के बोर्ड में विभिन्न पदों पर है, वहीं मेडिकल कॉलेज को रिटायर्ड आईएस अफसर राजेश जैन देखते हैं, शुक्रवार को अचानक पहुंची मेडिकल काउंसलिंग की टीम को देख सभी के होश उड़ गए, कॉलेज में मौजूद प्रबंधन के लोगों से जब सवाल जवाब किए जाने लगे तो वे भी डरे सहमे हुए ऐसे जवाब दे रहे हैं, जिससे साफ नजर आ रहा है कि वे सामने आई हकीकत को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।

यहां मजदूरों को बनाया था मरीज
आपको बतादें कि महावीर मेडिकल कॉलेज पहले भी कई बार निरीक्षण को लेकर सुर्खियों में रहा है, करीब चार पांच माह पहले एक ईवेंट में भीड़ दिखाने के लिए यहां पर मजदूरों को किराये पर लाकर बिठाया था, उस दौरान मजदूरों के ही ओपीडी के फर्जी पर्चे बनाकर उन्हें कुर्सियों पर बिठा दिया था, लेकिन जब मजदूरों को पैसे देने में वहां का प्रशासन आनाकानी करने लगा तो मामला प्रकाश में आया था।

Story Loader