scriptmp assembly election 2023 nomination filling start know which candidates are crorepati | MP Assembly Elections 2023: चिल्लर गिनते रह गए ये नेताजी निकल गया नामांकन का समय, तो इन मंत्रियों ने भी करवाया नॉमिनेशन | Patrika News

MP Assembly Elections 2023: चिल्लर गिनते रह गए ये नेताजी निकल गया नामांकन का समय, तो इन मंत्रियों ने भी करवाया नॉमिनेशन

locationभोपालPublished: Oct 22, 2023 08:46:10 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

पहले दिन 13 जिलों के 17 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 20 पर्चे

nomination_filling_start_from_yesterday_in_mp.jpg

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। पहले दिन 13 जिलों के 17 उम्मीदवारों ने 20 नामांकन जमा किए। इस बीच एक रोचक वाकया सामने आया। दतिया जिले के सेंवढ़ा से सीट से नामांकन लेने वैद्य रामकुमार गुप्ता का समय चिल्लर गिनने में ही बीत गया। दरअसल, इंदरगढ़ निवासी गुप्ता 10 हजार के सिक्के लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। उन्हें काउंटर पर नामांकन राशि जमा करने को कहा गया तो वे जमीन पर ही सिक्के गिनने लगे। अंतत: वे नामांकन जमा नहीं कर पाए। अब किसी और दिन करेंगे। सतना जिले की चित्रकूट सीट से एक प्रत्याशी ने सबसे ज्यादा तीन नामांकन भरे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 30 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे। जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.