scriptMP Election 2023 – विधायक कम पड़े तो क्या करेगी बीजेपी! बहुमत के लिए बनाया बी प्लान | Patrika News
भोपाल

MP Election 2023 – विधायक कम पड़े तो क्या करेगी बीजेपी! बहुमत के लिए बनाया बी प्लान

एमपी विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना 3 दिसंबर को होगी। इसको लेकर भाजपा अलर्ट है। मतगणना में भाजपा की नजरें बगावत वाली सीटों पर रहेंगी। ऐसी सीटों को लेकर पार्टी वैकल्पिक प्लान तैयार कर सकती है। इस बीच एमपी में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय पुलिस के अलावा सीएपीएफ को भी सुरक्षा का दायित्व दिया गया है।

भोपालNov 24, 2023 / 10:23 am

deepak deewan

bjp6.png

एमपी विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना 3 दिसंबर को

एमपी विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना 3 दिसंबर को होगी। इसको लेकर भाजपा अलर्ट है। मतगणना में भाजपा की नजरें बगावत वाली सीटों पर रहेंगी। ऐसी सीटों को लेकर पार्टी वैकल्पिक प्लान तैयार कर सकती है। इस बीच एमपी में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय पुलिस के अलावा सीएपीएफ को भी सुरक्षा का दायित्व दिया गया है।

बगावत वाली सीटों के नतीजों को लेकर भाजपा अलर्ट
भाजपा नेताओं को विधानसभा में बहुमत मिलने की उम्मीद है। यदि संख्या बल में विधायकों की जरूरत पड़ी तो वैकल्पिक प्लान तैयार होगा। भाजपा में बगावत वाले प्रत्याशियों वाली सीटों में मुख्य रूप से बुरहानपुर, सीधी व चाचौड़ा सहित 6 अहम सीटें हैं।

भाजपा ने बूथ एजेंटों को मतगणना को लेकर अलर्ट कर दिया है। इसके लिए ट्रेनिंग दी गई है। तीन दिसंबर को सुबह से ही काउंटर एजेंट तैनात हो जाएंगे। भोपाल में प्रदेश कार्यालय से कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी। मतगणना में कोई भी गड़बड़ या संदेह होने पर तुरंत विरोध, शिकायत करने और सूचना देने को कहा गया है।

सीएपीएफ की 30 कंपनियां तैनात
इस बीच एमपी में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय पुलिस के अलावा सीएपीएफ को भी सुरक्षा का दायित्व दिया गया है। सीएपीएफ की 30 कंपनियां जिला मुख्यालयों में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही हैं।

तीसरे लेयर की सुरक्षा में सिर्फ सीएपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। मतगणना के लिए आठ संवेदनशील जिले चिह्नित किए गए हैं। वहां सीएपीएफ की एक-एक कंपनियां तैनात की गई हैं।

यह भी पढ़ें: MP Election 2023 – सोशल मीडिया पर वोटिंग की भी फोटो, 17 लोगों पर एफआइआर

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8puj2k

Hindi News/ Bhopal / MP Election 2023 – विधायक कम पड़े तो क्या करेगी बीजेपी! बहुमत के लिए बनाया बी प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो