5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बंगले पर कालिख पोतने की कोशिश

MP News: मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के द्वारा शर्मनाक बयान दिया गया था। जिसके ऊपर प्रदेश की सियासत में जमकर घमासान चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश की सियासत पिछले कई दिनों से जमकर चर्चाओं में बनी हुई है। वजह बीते कई दिनों से भाजपा नेताओं की अभद्र टिप्पणी है। मंत्री विजय शाह पर विवाद खत्म नहीं हुआ था कि डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की एंट्री भी हो गई। राजधानी भोपाल में कांग्रेसी नेताओं के द्वारा डिप्टी सीएम के बंगले पर कालिख पोतने की कोशिश की गई, लेकिन बंगले पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, शनिवार की दोपहर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला कार्यकर्ताओं सहित डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के सरकारी बंगले के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान डिप्टी सीएम के बंगले पर मौजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्हें टीटी नगर थाने ले जाया गया।

क्या था डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का बयान


डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा कहा था कि ‘जिन माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम जिन लोगों ने किया, जिन आतंकवादियों ने किया और जिन आतंकवादियों को जिन्होंने पाला, जो पाल रहे हैं। उनको नेस्तनाबूद नहीं कर देंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे। और यशस्वी प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे।और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक है। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, जितना कहा जाए,एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाकर स्वागत करिए।’