7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की महिला मंत्री पीएम मोदी के साथ मंच पर बैठेंगी, 16 जिलों की 2 लाख महिलाएं होंगी शामिल

MP News: पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे। यहां पर पीएम देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे। फोटो- Narendra Modi FB

MP News: पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान पर देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर महिला मंत्री बैठेंगी। महिला महासम्मेलन में देवी अहिल्याबाई के साथ कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के कट-आउट मुख्य रूप से नजर आएंगे।

पीएम मोदी के साथ मंच पर बैठेंगी महिला मंत्री


पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल मंच पर बैठेंगे। इनके साथ ही महिला मंत्री संपतिया उईके, निर्मला भूरिया, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह के साथ महापौर मालती राय बैठेंगी। वहीं, मंच का संचानल महिला मंत्री कृष्णा गौर करेंगी।

16 जिलों से आएंगी महिलाएं


महिला महासम्मेलन के लिए 16 जिलों से महिलाओं को भोपाल बुलाया गया है। दावा किया जा रहा है कि कार्यक्रम में दो लाख के करीब महिलाएं शामिल होंगी। साथ ही 1600 बूथों से महिलाओं को बुलाया गया है। जिसमें 1550 महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई है। सम्मेलन में व्यवस्थाएं संभालने वाली महिलाएं अलग-अलग साड़ियों में नजर आएंगी। कई महिलाएं राजपूती पोशाक, आदिवासी परिधान, मराठी साड़ी में नजर आएंगी।

जानकारी के मुताबिक, महिला सम्मेलन में 5 हजार बसों के जरिए महिलाओं को जंबूरी मैदान लाया जाएगा। महिलाओं को लेकर आने वाली बसें कार्यक्रम स्थल तक बिना किसी परेशानी के पहुंच सके। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पार्किंग, रूट और डायवर्सन निर्धारित कर दिए गए हैं।