
चौथे समयमान वेतनमान को वित्त विभाग से मिली मंजूरी। फोटो- AI
MP News: मध्यप्रदेश में 1.50 लाख शिक्षकों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। चौथे समयमान वेतनमान के लिए लाखों शिक्षक कई सालों से इंतजार कर रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। अब ये प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा जाएगा। जिसके बाद लाखों शिक्षकों को समयमान वेतनमान का फायदा मिलेगा।
दरअसल, साल 2023 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का फायदा देने की घोषणा की थी। इसके बाद कई विभागों के लिए इसके आदेश जारी हो गए थे और लागू भी हो गया था। मगर, स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों को इसका फायदा नहीं मिला।
शिक्षक संघ के द्वारा लगातार की जा रही मांग पर शिक्षा विभाग ने अमल किया। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश पर स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा दो महीने पहले वित्त विभाग को फाइल भेजी गई। इस पर वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी। स्कूल शिक्षा विभाग कैबिनेट की मंजूरी के लिए मुख्य सचिव को भेजी जाएगी। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद शिक्षकों को समयमान वेतनमान का लाभ मिल सकेगा।
आंकडों के हिसाब से सबसे ज्यादा शिक्षक इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन जिले में कार्यरत हैं। इंदौर पहला शहर होगा, जहां शिक्षकों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।
Published on:
29 May 2025 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
