
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नगर निगम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मीटिंग हॉल में महापौर, एमआईसी और पार्षदों को अब झुकना नहीं पड़ेगा। गुरुवार को होने वाली बैठक से पहले साउंड सिस्टम को अपग्रेड किया गया है।
दरअसल, नगर निगम के मीटिंग हाल में लगे साउंड सिस्टम में बीच मीटिंग में कई बार रूकावटों का सामना करना पड़ता था। इसके चलते साउंड सिस्टम को ठीक कराया गया है। महापौर, एमआईसी और पार्षदों की टेबल पर लगे माइक की लंबाई को बढ़ाया गया है।
नगर निगम परिषद की बैठक में अशोका गार्डन का नाम 'राम बाग' और विवेकानंद पार्क के पास वाले तिराहे का नाम विवेकानंद चौक किया जाएगा। एमआईसी के द्वारा प्रस्ताव में पास कर दिए हैं।
विपक्ष के द्वारा सत्तापक्ष यानी शहर सरकार को घेरने की प्लानिंग तैयार की जा रही है। गुरुवार को परिषद बैठक में सड़क, पानी जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बुधवार की शाम भाजपा पार्षद दल की बैठक आयोजित की गई है।
नगर निगम की परिषद बैठक 24 जुलाई सुबह 11 बजे से आईएसबीटी स्थित नगर निगम में होगी। एजेंडा के अनुसार, बीयू में 4.45 करोड़ रुपए से कुंड बनाया जाएगा। जिसमें शेड, मॉनिटरिंग टॉवर, रिटेनिंग वॉल, पॉथ-वे सहित अन्य निर्माण होगा। ऐसे ही नीलबड़, संजीव नगर, प्रेमपुरा और मालीखेड़ा में कुंड बनाए जाएंगे।
Published on:
23 Jul 2025 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
