
भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (PEB) के तहत पटवारी भर्ती परीक्षा MP Patwari Exam में जिन अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं हुआ था, उनको दोबारा व्यापमं परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र Admit Card Download शनिवार को जारी कर दिया गया है। इसके तहत 9 दिसंबर की पहली पाली यानि सुबह 9 से 11 बजे वाले समय में जो छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए थे, वे अब 10 जनवरी 2018 को पुन: परीक्षा दे सकेंगे।
10 जनवरी से होने वाली इस परीक्षा में करीब 2500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों MP Patwari Exam Admit Card Download पर आधार से वेरीफिकेशन के लिए बायोमेट्रिक मशीन के साथ आई स्कैनर भी रखा गया है।
दरअसल, पटवारी परीक्षा में करीब साढ़े तीन हजार अभ्यर्थी अंगूठे के निशान का मिलान नहीं होने से इसमें शामिल होने से वंचित रह गए थे। इस संबंध में कुछ अभ्यर्थी न्यायालय भी पहुंच गए थे। यहां उनका तर्क था कि अगर उनका थंब इंप्रेशन या फिंगर प्रिंट सत्यापन नहीं हो रहा है तो इसमें उनकी क्या गलती है। उन्हें परीक्षा में शामिल होने से कैसे रोका जा सकता है। इस संबंध में उन्होंने पीईबी में भी आवेदन किया था। इसके बाद पीईबी ने उनकी अलग से परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
ऐसे आया पूरा मामला सामने...
दरअसल मीडिया द्वारा लगातार इस संबंध में खबरें सामने लाने के चलते सरकार के कान खड़े हो गए और पीईबी भी अब अपनी गलती सुधारने को तैयार हो गया है।
बोर्ड द्वारा पटवारी के करीब 9500 पदों के लिए 9 से 29 दिसंबर तक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 10लाख से भी ज्यादा आवेदन आए थे।
नवीन एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें- PATWARI RECRUITMENT TEST 2017
इनमें से करीब 1.53 लाख परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे सके थे। यह परीक्षा पहले ही दिन से विवादों में रही है। बोर्ड के अनुसार एेसे करीब 2500 परीक्षार्थी हैं, जिनकी पहचान अंगूठे में पसीना आने या अन्य कारणों से नहीं हो सकी है। बोर्ड ने इन सभी के लिए अलग से परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया है।
बोर्ड के प्रवक्ता आलोक वर्मा के अनुसार 10 जनवरी को दोपहर 3 से शाम 5 बजे की शिफ्ट में यह परीक्षा भोपाल में होगी। इसके लिए 6 जनवरी को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
बताया जाता है कि अंगूठे से पहचान नहीं होने के कारण जो परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रहे हैं उनमें से कुछ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है। हाईकोर्ट ने बोर्ड को आदेश जारी कर इन परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल करने काे कहा है।
6 से जारी होंगे प्रवेश पत्र
इससे पूर्व पीईबी के प्रवक्ता आलोक वर्मा ने बताया था कि पटवारी की परीक्षा के लिए 6 जनवरी से प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इसमें केवल वे ही अभ्यर्थी शामिल हैं जिनके अंगूठे का मिलान नहीं हो सका था। इनकी परीक्षा 10 जनवरी को भोपाल में होगी।
Published on:
06 Jan 2018 12:07 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
