11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 35 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, इन बड़ी कंपनियों ने दिए निवेश प्रस्ताव, देखें लिस्ट

MP News: अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर रतलाम में शुक्रवार को रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉइमेंट (राइज-2025) कॉन्क्लेव में 30,402 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनके जमीन पर उतरने पर 35,520 नए रोजगार सृजित होंगे।

2 min read
Google source verification
Madhya pradesh news

Madhya pradesh news (फोटो सोर्स : @CMMadhyaPradesh)

MP News: रतलाम अब तक सेंव, साड़ियों और सोने के लिए जाना जाता था। अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप के लिए जाना जाएगा। अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर रतलाम में शुक्रवार को रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉइमेंट (राइज-2025) कॉन्क्लेव में सीएम डॉ. मोहन यादव ने ये बातें कहीं। कॉन्क्लेव में 30,402 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनके जमीन पर उतरने पर 35,520 नए रोजगार सृजित होंगे।

सीएम ने ऐलान किया कि पहले से लगी एमएसएमई इकाइयों ने नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र लगाया तो उन्हें लागत का 20% अनुदान देंगे। कॉन्क्लेव में एमएसएमई और वालमार्ट कंपनी के बीच एमओयू हुआ। इससे छोटे उद्यमियों को बेहतर बाजार मिलेगा। सीएम ने कहा, रतलाम की देश में केंद्रीय स्थिति इसे विशेष बनाती है। जल्द ही प्रदेश में एयर कार्गो से माल का ट्रांसपोर्टेशन होगा। उन्होंने रतलाम में हवाई पट्टी निर्माण और सैटेलाइट टाउन बनाने का ऐलान भी किया। प्रदेश के विकास के लिए जहां से भी होगा, वहां से निवेश लाएंगे। वे बोले- निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए वे 29 जून को सूरत में रोड शो करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़े- इंतजार खत्म… जुलाई के अंत तक 50 हजार कर्मचारियों-अधिकारियों का होगा प्रमोशन, निर्देश जारी

इन कंपनियों ने दिए निवेश प्रस्ताव

  • कंपनी: क्षेत्र: निवेश (करोड़ में): संभावित रोजगार
  • एसआरएफ- रतलाम- 9200- 7000
  • जैक्सन ग्रुप (सौर)- मक्सी, शाजापुर- 6000- 7500
  • ओरियाना पॉवर45- रतलाम/मोहासा बाबई- 5000- 6500
  • ओस्टवाल समूह- झाबुआ- 5000- 5000
  • शक्तिपंप- धार- 1500- 2250
  • श्रीतिरुपति बालाजी- रतलाम/मोहासा बाबई- 1500- 2300
  • एकेटी गियर्स- इंदौर/ देवास/उज्जैन- 500- 700
  • अमीटेक्सएग्रो- आगरमालवा- 250- 400
  • कृष्णाफोस्केम- झाबुआ- 217- 500
  • दुर्गा खांडसारी चीनी मिल एवं इथेनॉल प्लांट- कुक्षी धार- 175- 400
  • टेक्नोप्लास्ट पैकेजिंग प्रालि- ग्वालियर- 150- 250
  • डायसिन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड- पीथमपुर, धार- 100- 300
  • स्काईलार्क प्रोटीन्स प्रालि- उज्जैन- 100- 220
  • मित्तलसोया प्रोटीन प्रालि- नीमच / देवास- 50- 200
  • बीबा फैशन- धार- 50- 2000
  • एमएसएमई विभाग से प्राप्त अन्य प्रस्ताव- 610
  • कुल- 30402- 35520

रतलाम की प्रिया जैन को नमकीन के स्वरोजगार के लिए 30 लाख रुपए का चेक देते सीएम। इस दौरान उन्होंने कौशल विकास विभाग के तहत 263 युवाओं को रोजगार के ऑफर लेटर दिए। एमएसएमई के तहत उद्यमियों को भूमि आवंटन पत्र भी बांटे।

4 लाख से अधिक हितग्राहियों को मिला 3861 करोड़ रुपए लोन

प्रदेश के 4 लाख से अधिक हितग्राहियों को स्व-रोजगार के लिए 3861 करोड़ रुपए की ऋण राशि सिंगल क्लिक से उनके खातों में ट्रांसफर की। 6 हजार करोड़ से अधिक निवेश करने और 17,600 से अधिक रोजगार देने वाली 35 बड़ी इकाइयों को भूमि आवंटन का पत्र भी दिया। साथ ही 2012 करोड़ रुपए की 94 औद्योगिक इकाइयों और क्लस्टर्स का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

यह भी हुआ

● 73.43 हेक्टेयर के 104 करोड़ से बनने वाले 10 राज्य क्लस्टर व आलीराजपुर सीएफसी का लोकार्पण व भूमिपूजन।

● निवाड़ी, आगर मालवा व रायसेन के नवीन डीटीआइसी कार्यालयों का लोकार्पण।

● 80.26 हेक्टेयर में 61.26 करोड़ से बनने वाले नवीन औद्योगिक क्षेत्र, सेमरी कांकड़, जिला मंदसौर का भूमिपूजन।

● रतलाम में 202 करोड़ के 8 विकास कार्यों का लोकार्पण।