Weather news : अगले 4 से 12 घंटे तक 24 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग का Alert जारी

मौसम का यू-टर्न: आने वाले दिनों में आते-जाते रहेंगे बादल....

भोपाल

Updated: May 21, 2023 05:49:47 pm

भोपाल। मध्य प्रदेश में धूप के कड़क तेवर हो रहे हैं। कई जिलों में सुबह 11 बजे ही पारा 40 के पार पहुंच गया था लेकिन दिन के 3 बजते ही बादलों ने डेरा डाल रखा है। हालांकि दो दिनों से मौसम शुष्क होने के साथ ही गर्म हवाओं के थपेड़ों के कारण गर्मी बढ़ गयी है। सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा। लोग कूलर, पंखे और एसी की ठंडक में घरों में दुबके रहे। शुक्रवार के मुकाबले रविवाप को तापमान में एक डिग्री का इजाफा हुआ है। शनिवार को गर्म हवाएं चलीं। दो दिन बाद राहत की उम्मीद है।

weather forecast

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

मई माह में शहर में आमतौर पर लू की स्थिति बनती है, लेकिन इस साल अब तक एक बार भी लू की स्थिति नहीं बनी। पिछले साल अप्रेल में दो दिन और मई में चार दिन लू की स्थिति रही थी, और मई माह में अधिकतम दिन पारा सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक बने थे, लेकिन इस बार स्थिति अलग है। मौसम विभाग का कहना है कि इस समय पूर्वी बिहार से छग तक एक द्रोणिका बनी हुई है। मौसम शुष्क है। इसलिए एक दो दिन तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। 23 मई से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, इसके कारण फिर बादल, हल्की बौछारों की स्थिति बन सकती है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि 2 सिस्टम सक्रिय होने की वजह से कुछ इलाके में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 23 मई तक कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई। जिन क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उसमें अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, छतरपुर और टीकमगढ़ में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। 22-23 मई को एक सक्रिय होगा, जो 28 मई तक सक्रिय रह सकता है। ऐसे में कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे। नौतपा में भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। वहीं 24 मई को 1 विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय होगा जिसका असर मध्य प्रदेश के मौसम पर पड़ेगा, कई क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

होम /भोपाल

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

जम्मू-कश्मीर में 26/11 जैसी साजिश का खुलासा, जैश ए मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार, कल शुरू होगी G-20 की बैठककेजरीवाल की नीतीश-तेजस्वी से मुलाकात पर BJP का हमला, जिनको कहते थे भ्रष्टाचारी आज उन्हीं के साथमहबूबा ने कहा- 370 की बहाली तक नहीं लड़ूंगी चुनाव, विश्वास बोले- बुआ, अंतिम सांस तक फैसले पर टिकी रहना2000 का नोट बदलने के लिए नहीं भरना पड़ेगा कोई फॉर्म, आधार-पैन की भी जरूरत नहीं, SBI ने दी जानकारीMI vs SRH : हैदराबाद ने मुंबई को दिया 201 रनों का विशाल लक्ष्य, मयंक-विवरांत के अर्धशतकनए संसद भवन के उद्घाटन पर सियासी रार, राहुल गांधी बोले- प्रधानमंत्री नहीं इन्हें करना चाहिए उद्घाटनरोहतक के महम चौबीसी चबूतरे पर सर्वखाप महापंचायत शुरू, पहलवानों के धरने पर लिया जाएगा बड़ा फैसलाRCB vs GT: गुजरात से हारकर भी आज प्‍लेऑफ में पहुंच सकती है RCB, जानें इस मैच से जुड़ी डिटेल्स
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.