भोपाल

Rain Alert: मानसून में नया सिस्टम एक्टिव, अगले तीन दिन झमाझम बारिश की चेतावनी

MP Weather: अगले 24 घंटे के दौरान बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बनने से अब अगले तीन दिन लगभग पूरे प्रदेश में ही जोरदार बौछारें पड़ने के आसार हैं।

less than 1 minute read
Jun 26, 2025
Rain Alert in MP(फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP Weather: प्रदेश में नए सिस्टम के चलते बारिश का सिलसिला तेज हो गया। बुधवार को भोपाल-इंदौर सहित 80 से अधिक स्थानों पर मध्यम-तेज बारिश दर्ज की गई। अगले 24 घंटे के दौरान बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बनने से अब अगले तीन दिन लगभग पूरे प्रदेश में ही जोरदार बौछारें(Rain Alert) पड़ने के आसार हैं।

सतना में शाम तक दो इंच से अधिक बारिश हुई। भोपाल में भी सुबह से ही बादलों का डेरा रहा और दोपहर से शाम तक कई हिस्सों में 35 मिमी यानि सवा इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। राजधानी के टीटी नगर में पुराने एमएलए क्वार्टर्स में बना 50 साल पुराना घर भरभराकर गिर गया। इस घटना में एक युवक की दबने से मौत हो गई।

ये सिस्टम 3 दिन कराएंगे बारिश

१. मप्र के पूर्वी हिस्से में ऊपरी हवा का चक्रवात बना है।

2. ट्रफ लाइन अरब सागर से मप्र में बने चक्रवात तक आ रही है।

3. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात 24 घंटों में कब दबाव के क्षेत्र में बदलेगा।

(मौसम विज्ञानी शिल्पा आपटे के अनुसार)

बारिश का अलर्ट

● ऑरेंज: आलीराजपुर, झाबुआ, सिवनी, मंडला।

यलो: भोपाल, विदिशा, धार, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर और नीमच सहित 20 स्थानों पर।

Published on:
26 Jun 2025 07:58 am
Also Read
View All

अगली खबर