MP Weather: अगले 24 घंटे के दौरान बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बनने से अब अगले तीन दिन लगभग पूरे प्रदेश में ही जोरदार बौछारें पड़ने के आसार हैं।
MP Weather: प्रदेश में नए सिस्टम के चलते बारिश का सिलसिला तेज हो गया। बुधवार को भोपाल-इंदौर सहित 80 से अधिक स्थानों पर मध्यम-तेज बारिश दर्ज की गई। अगले 24 घंटे के दौरान बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बनने से अब अगले तीन दिन लगभग पूरे प्रदेश में ही जोरदार बौछारें(Rain Alert) पड़ने के आसार हैं।
सतना में शाम तक दो इंच से अधिक बारिश हुई। भोपाल में भी सुबह से ही बादलों का डेरा रहा और दोपहर से शाम तक कई हिस्सों में 35 मिमी यानि सवा इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। राजधानी के टीटी नगर में पुराने एमएलए क्वार्टर्स में बना 50 साल पुराना घर भरभराकर गिर गया। इस घटना में एक युवक की दबने से मौत हो गई।
१. मप्र के पूर्वी हिस्से में ऊपरी हवा का चक्रवात बना है।
2. ट्रफ लाइन अरब सागर से मप्र में बने चक्रवात तक आ रही है।
3. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात 24 घंटों में कब दबाव के क्षेत्र में बदलेगा।
(मौसम विज्ञानी शिल्पा आपटे के अनुसार)
● ऑरेंज: आलीराजपुर, झाबुआ, सिवनी, मंडला।
● यलो: भोपाल, विदिशा, धार, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर और नीमच सहित 20 स्थानों पर।