
MP Weather Heavy rain warning in MP (फोटो सोर्स : पत्रिका)
MP Weather: प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश के दौर के चलते जून में अब तक औसत से 17.4 मिमी ज्यादा पानी बरसा है। उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया में अच्छी बारिश हुई। वहीं पश्चिमी हिस्से से प्रवेश करने वाले मानसून का असर रतलाम, मंदसौर, बड़वानी, खंडवा जिलों में भी देखा जा रहा है। मंगलवार को उज्जैन, सतना, कटनी, उमरिया, इंदौर सहित 85 से अधिक स्थानों पर मानसूनी बादल जमकर बरसे। वहीं प्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी और तेज आंधी का भी अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून का प्रदेश में दोहरा असर दिखा है। कहीं जोरदार बारिश ने तबाही मचा रखी है तो कुछ शहरों को रिमझिम फुहारों पर संतोष करना पड़ा है। भोपाल में 51.4 मिमी बारिश हुई, पर सामान्य औसत से 44.9 मिमी कम है। हालांकि पूरा प्रदेश ही मानसूनी बादलों के घेरे में है।
चक्रवातीय घेरा कमजोर पडऩे से मंगलवार को बारिश थम गई। तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे दिन में उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार 25 व 26 को स्थानीय प्रभाव से बारिश की संभावना है, जबकि 27 से 30 जून के बीच फिर से झमाझम बारिश हो सकती है।
अंचल में मानसून आगमन के बाद झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। शिवपुरी में हुई बारिश से बांधों का भरना शुरू हो गया है। साथ ही ग्वालियर में भी तेज बारिश होने से औसत का आंकड़ा 167.7 मिलीमीटर पर पहुंच गया है। किसान अब बारिश थमने का इतंजार कर रहे हैं, जिससे खरीफ की फसल की बोवनी शुरू हो सके। ज्वार, बाजरा, तिल्ली, उड़द, मूंग की बोवनी का समय चल रहा है। इसके अलावा लगातार हो रही बारिश से सब्जी की फसलें भी प्रभावित हो रही हैं। खेतों में पानी भरने से ये खराब हो रही है। बीते दिन श्योपुर के कराहल, शिवपुरी के कोलारस में भारी से भारी बारिश दर्ज हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार के लिए जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, उनमें ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, शाजापुर, रायसेन, देवास, धार, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट है।
भोपाल, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, दमोह, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और डिंडौरी में भारी बारिश का अलर्ट है। अन्य जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा।
सागर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, दमोह, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, रीवा, सीधी, सिंगरौली में भारी बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में भी बारिश होने की संभावना है।
Updated on:
26 Jun 2025 10:02 am
Published on:
25 Jun 2025 07:55 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
