30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुलाई से आएगा असली मानसून, 29-30 जून को अति भारी बारिश का अलर्ट

Mp Weather Today: 29-30 जून को MP के 18 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। बंगाल की खाड़ी में बन रहा सिस्टम जुलाई में मूसलधार बारिश की दस्तक देगा।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

Jun 29, 2025

warning of very heavy rain alert on 29-30 June Mp Weather Today

warning of very heavy rain alert on 29-30 June (फोटो सोर्स- Patrika.com)

Mp Weather Today: प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश के बावजूद भोपाल में इस बार बारिश की गतिविधियां कम हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अब तक सेंट्रल एमपी में कोई मजबूत सिस्टम नहीं बना और टफ लाइन भी सेंट्रल से नहीं गुजर रही। इसलिए यहां नमी के कारण हल्की बारिश की गतिविधियां बन रही हैं। 30 जून के आसपास एक लो प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी में बनेगा। इससे जुलाई में अच्छी बारिश होगी।

द्रोणिका का दिख रहा असर

बादल बन रहे हैं (Mp Weather)। मौसम सुहाना है लेकिन एक सप्ताह में दो बार तेज बारिश हुई। जबकि भौपाल में जून में औसत बारिश 132.8 होनी चाहिए, जबकि अब तक 125.9 मिमी बारिश हुई है। अब अगर दो दिन में 8 मिमी बारिश होती है तो औसत बारिश का कोटा पूरा हो सकता है। पिछले पांच सालों में यह दूसरी बार है, जब जून में कम बारिश हुई है। इसकी वजह टफ लाइन को बताया जा रहा है। पाकिस्तान व राजस्थान के बीच के क्षेत्र में जब लो प्रेशर सिस्टम बनता है तो उससे निकलने वाली रेखा ट्रफ लाइन (द्रोणिका) कहलाती है।

यह भी पढ़े- एमपी में अति भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट जारी

अगले 2 दिन इन जिलों में अलर्ट

रविवार, 29 जूनः 11 जिलों में ऑरेंज और 5 जिलों में येलो अलर्ट (heavy rain alert)

गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

सोमवार, 30 जून: 18 जिलों में ऑरेंज और अन्य जिलों में येलो अलर्ट (heavy rain alert)

ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़,छतरपुर, दमोह, सतना, पन्ना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल, जबलपुर, इंदौर-उज्जैन समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।

यह भी पढ़े-लाड़ली बहनों के प्रदेश में बेटियां गुम, भोपाल में रोजाना 10 से 15 बच्चे होते हैं लापता

बौछारों से फिर एक डिग्री गिरा पारा

राजधानी में शनिवार को भी बादल छाए रहे साथ ही शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बौछारें भी पड़ी। इस दौरान शहर का अधिकतम तापमान 28.8 और न्यूनतम 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में फिर 1.2 डिग्री की गिरावट आई है।

एक्सपर्ट व्यू

मौसम विशेषज्ञ जीडी मिश्रा के अनुसार, जून में प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है लेकिन भोपाल में अपेक्षाकृत कम है। इसका कारण यह इस बार सेंट्रल मप्र से ट्राफ लाइन नहीं गुजर रही है। अब तक जो भी सिस्टम बने हैं, उससे उत्तरी पूर्वी हिस्सों में ज्यादा बारिश हुई है, जबकि अरब सागर के सिस्टम से मालवा, निमाड़ में अच्छी बारिश हो रही है. इसकी तुलना में सेंट्रल एमपी में कम बारिश है। (heavy rain alert)