
भोपाल। कुछ माह पहले हुए जिला पंचायत अध्यक्षों (MP Zila Panchayat Chairman) के चुनाव में मिली भाजपा को बड़ी सफलता के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बड़ी सौगात दी है। अब मध्यप्रदेश के सभी जिला पंचायत अध्यक्षकों को राज्यमंत्री की तरह ही सभी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्षों के वेतन भत्तों में दोगुना इजाफा कर दिया है। अब जिला पंचायत अध्यक्षों को 54 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए वेतन भत्ता (Salary allowance) दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश में जुलाई 2022 में हुई पंचायत चुनाव (panchayat election) में प्रदेश की 51 जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने 41 पर जीत दर्ज की थी। तब सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने कहा था कि यह भाजपा को पहली बार इतनी बड़ी जीत मिली है।
यह भी पढ़ेंः
दोगुना हो गया वेतन-भत्ता
मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने गुरुवार को सुबह मीडिया को इस घोषणा की जानकारी दी। भदौरिया ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष का वेतन भत्ता 54 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा सभी को राज्यमंत्री की तरह ही सुविधाएं दी जाएगी। यहां तक की गाड़ी और बंगला भी दिया जाएगा।
अब झंडा भी फहराएंगे अध्यक्ष
भदौरिया ने बताया कि इस सौगात के साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रमों में अब जिला पंचायत अध्यक्ष गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में ध्वज भी फहरा सकेंगे। जिस कार्यक्रम में मंत्री ध्वजारोहण करने नहीं जा सकेंगे, वहां जिला पंचायत अध्यक्षों को यह अधिकार दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः
Updated on:
19 Jan 2023 02:40 pm
Published on:
19 Jan 2023 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
