scriptतेजी से फैल रहा कोरोना, जारी हुई नई गाइडलाइन, जाने पाबंदियां | New guide line of Covid in Madhya Pradesh | Patrika News
भोपाल

तेजी से फैल रहा कोरोना, जारी हुई नई गाइडलाइन, जाने पाबंदियां

कोरोना को लेकर सीएम शिवराज ने ली आपात बैठक, शादियों में मेहमानों की संख्या निर्धारित..

भोपालJan 05, 2022 / 06:36 pm

Shailendra Sharma

covid.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं जिन्हें लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है। प्रदेशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 594 एक केस मिलने से हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं जिसे देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कोरोना पर आपात बैठक बुलाई । इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी,चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग व हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसर मौजूद रहे। बैठक में कोरोना के बढ़ रहे खतरे की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई और कोरोना की नई गाइडलाइन भी जारी की गई है।

 

कोरोना की आपात बैठक में लिए गए अहम निर्णय
– प्रदेश में बड़े मेले का आयोजन नहीं होगा।
– शादियों में अधिकतम 250 मेहमानों के शामिल होने की अनुमति होगी।
– उठावना, अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति होगी।

 

यह भी पढ़ें

डरावनी स्पीड: हर घंटे मिल रहे है 25 नए मरीज, अब सामान्य सर्दी-खांसी को हल्के में न लें



– 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ स्कूलों का संचालन होगा।
– पूर्व की तरह रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
– कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन हो।

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में कोरोना के 18 हजार केस, इन जिलों में आ सकती है आफत

photo_2022-01-05_17-13-20.jpg

एक माह में तेजी से बढ़ा कोरोना
बता दें कि बीते एक महीने में कोरोना की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ी है। 5 दिसंबर को कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या महज 133 थी, इस दिन भोपाल में 5, इंदौर,जबलपुर, अनूपपुर तथा शहडोल में एक-एक केस आए थे, इस प्रकार एक माह पूर्व केवल 9 मरीज आए थे। वहीं एक माह बाद 5 जनवरी सुबह की रिपोर्ट के अनुसार एमपी में एक्टिव केसों की संख्या 1544 हो गई है, यानी एक ही माह में कोरोना संक्रमण में 10 गुना वृद्धि हो चुकी है।

देखें वीडियो- दो टुकड़े होने के बाद भी घंटों तक फन फैलाकर बैठी रही नागिन

https://youtu.be/CxQrQ1aY_vA

Home / Bhopal / तेजी से फैल रहा कोरोना, जारी हुई नई गाइडलाइन, जाने पाबंदियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो