
स्वच्छ भोपाल प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, विजेताओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने विभिन्न श्रेणियांे के विजेताओं को किया सम्मानित
भोपाल, निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चौधरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के मापदण्डों के तहत भोपाल शहर को साफ, स्वच्छ बनाने और सभी वर्गों के नागरिकों को स्वच्छता की गतिविधियों से जोड़ने हेतु प्रेरित/प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छ भोपाल प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियों के परिणामों की घोषणा कर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अपर आयुक्त श्री एम.पी.सिंह, उपायुक्त श्री हर्षित तिवारी सहित स्वच्छ भोपाल प्रतियोगिता के जिंगल, शॉर्ट मूवी, पोस्टर, स्ट्रीट प्ले, म्यूरल श्रेणियों के साथ ही पुरस्कृत स्वच्छ अस्पताल, स्वच्छ ऑफिस, स्वच्छ स्कूल/कॉलेज, स्वच्छ रहवासी संघ/मोहल्ला/वार्ड, स्वच्छ होटल/रेस्टोरेंट, स्वच्छ बाजार के प्रतिनिधि मौजूद थे।
निगम आयुक्त श्री चौधरी ने स्वच्छ भोपाल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि आप सभी ने स्वच्छता हेतु दिल से कार्य किया है और स्वच्छता के प्रति जिन भावनाओं को आपने अपनी कृतियों के माध्यम से व्यक्त किया है उन भावनाओं के साथ ही गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग रखने व अलग-अलग ही कचरा एकत्र करने वालों को देने व कचरा सदैव ही डस्टबिन में डालने आदि को स्वयं भी अपने व्यवहार में लाए और अन्य लोगों को भी इस प्रकार के संदेश दें तो हम अपने शहर की स्वच्छता को और बेहतर बना पायेंगे। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने आव्हान किया कि हम सब मिलकर अपने शहर को स्वच्छता में बेहतर बनायेंगे।
स्वच्छ भोपाल प्रतियोगिता-2022 के मापदण्डों के तहत जिंगल श्रेणी में प्रथम रैंक श्री अजय पाटीदार ने प्राप्त की जबकि श्री दिव्यांश चौहान ने द्वितीय, श्री रामफल सोलंकी ने तृतीय, श्री विशाल आचार्या ने चतुर्थ तथा डॉ. दिनेश चौधरी ने पांचवी रैंक प्राप्त की। शॉर्ट मूवी श्रेणी में श्री शुभम पांडे ने प्रथम, सुश्री मोनिका गंधर्व ने द्वितीय, श्री जी.डी.गुप्ता, सुश्री सीमा गुप्ता ने तृतीय, सुश्री रिया जैन ने चतुर्थ एवं सुश्री पूजा बारडे ने पंचम रैंक प्राप्त की। पोस्टर श्रेणी में सुश्री वैष्णवी चौहान ने प्रथम रैंक प्राप्त की जबकि सुश्री श्रद्धा राठौर ने द्वितीय, श्री पुनीत मालवीय ने तृतीय, सुश्री रिया जैन ने चतुर्थ तथा सुश्री आशी पाटीदारी ने पंचम रैंक प्राप्त की। स्ट्रीट प्ले श्रेणी में श्री अंशुल सिंह ठाकुर (पहल गु्रप) ने प्रथम रैंक, श्री जॉय बाधवानी ने द्वितीय, श्री राहुल धुर्वे व श्री देवाशीष ने तृतीय, मयूर ग्रुप ने चतुर्थ एवं संत हिरदाराम इन्स्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेंट के श्री महक जी ने पंचम रैंक प्राप्त की। इसी प्रकार म्यूरल श्रेणी में श्री अशोक मालवीय ने प्रथम, श्री गजेन्द्र शाक्य ने द्वितीय, सुश्री पूजा प्रजापति ने तृतीय, श्री एम.ए.अज़ीम ने चतुर्थ तथा श्री पवन देशपांडे ने पंचम रैंक प्राप्त की।
स्वच्छ भोपाल प्रतियोगिता के निर्धारित मापदण्डों के आधार पर निगम द्वारा कराए गए सर्वे व भौतिक सत्यापन के आधार पर स्वच्छ रहवासी संघ/मोहल्ला/वार्ड पुरस्कार 2022 श्रेणी में रीगल टाउन समिति को प्रथम रैंक, ग्रीन सिटी को द्वितीय रैंक, भारत गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित को तृतीय, वर्धमान सोशल कल्चर सोसायटी को चतुर्थ एवं पेसिफिक ब्लू को पंचम रैंक प्रदान की गई।
स्वच्छ होटल/रेस्टोरेंट पुरस्कार 2022 श्रेणी में होटल जहानुमा पैलेस को प्रथम रैंक, नूर-उस-सबाह को द्वितीय, जहानुमा रिट्रीम को तृतीय, होटल सायाजी को चतुर्थ तथा लेक व्यू अशोका को पंचम रैंक प्रदान की गई।
स्वच्छ बाजार पुरस्कार 2022 श्रेणी में न्यू मार्केट को प्रथम, शक्ति नगर मार्केट को द्वितीय, मनीषा मार्केट को तृतीय, विजय नगर मार्केट को चतुर्थ तथा 10 नंबर मार्केट को पंचम रैंक प्रदान की गई।
Published on:
11 Feb 2022 10:08 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
