राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के यूआईटी में जो कोर्स चार नवंबर तक पूरा हो जाना चाहिए था, वो अभी तक 30 फीसदी अधूरा है। छात्र परेशान हैं, क्योंकि कोर्स समय पर पूरा न होने से अगला सेमेस्टर भी लेट होने की कगार पर है। कोर्स पूरा न होने से 30 नवंबर तक क्लासेस जारी रखने के निर्देश जारी हैं। एेसे में अगला सेमेस्टर प्रभावित होना तय है। आरजीपीवी अपने ही यूआईटी में सही समय पर कोर्स पूरा कराने में नाकाम रहा है। एेसा नहीं होने से 26 दिन और कक्षाएं लगाने का निर्णय हुआ।