14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगला सेमेस्टर भी लडख़ड़ाने का खतरा

आरजीपीवी में 30 फीसदी कोर्स अधूरा...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sumeet Pandey

Nov 15, 2016

bhopal

bhopal



भोपाल.
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के यूआईटी में जो कोर्स चार नवंबर तक पूरा हो जाना चाहिए था, वो अभी तक 30 फीसदी अधूरा है। छात्र परेशान हैं, क्योंकि कोर्स समय पर पूरा न होने से अगला सेमेस्टर भी लेट होने की कगार पर है। कोर्स पूरा न होने से 30 नवंबर तक क्लासेस जारी रखने के निर्देश जारी हैं। एेसे में अगला सेमेस्टर प्रभावित होना तय है। आरजीपीवी अपने ही यूआईटी में सही समय पर कोर्स पूरा कराने में नाकाम रहा है। एेसा नहीं होने से 26 दिन और कक्षाएं लगाने का निर्णय हुआ।


फैकल्टी कोर्स से अनजान

लापरवाही की हद यह है कि कई फैकल्टी के पास कोर्स फाइल तक नहीं है। जिसमें कोर्स की समरी होती है। लेसन प्लान नहीं है। एेसे मॉनीटरिंग भी नहीं हो पा रही। बिना किसी तैयारी के क्लास लग रही हैं। एक पूरे सेमेस्टर में हर विषय को पांच यूनिट में पढ़ाया जाता है। इसे खत्म करने के लिए कम से कम 40 लेक्चर होते हैं।


छात्रों के लिए दोनों स्थिति मुसीबत

लेसन प्लान के अतिरिक्त ट्रेंड फैकल्टी की कमी भी कोर्स पूरा नहीं होने की बड़ी वजह है। छात्रों का कहना है कि यदि कोर्स पूरा नहीं होता है तो इसका असर उनके रिजल्ट पर पडऩा तय है। ऐसे में छात्र अगला सत्र लेट होने का भी विरोध नहीं कर सकते।


इनका कहना है...

कई बार बच्चे नहीं आते हैं। इसलिए कोर्स पूरा कराने के लिए व्यवस्था करनी पड़ती है। कोर्स शेष दिनों में पूरा कराया जाएगा। मैं फैकल्टी से जानकारी लूंगा। उनके पास कोर्स फाइल और लेसन प्लान है या नहीं। - डॉ.संजय सिलाकारी, डायरेक्टर यूआईटी आरजीपीवी

ये भी पढ़ें

image